World Cup खेलने के लिए भारत आए पाकिस्तानी खिलाड़ी, 7 साल बाद देश का दौरा

Pak Cricket Team photo

नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है. वर्ल्ड कप के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी अब भारत आ चुके हैं. इन सभी खिलाड़ियों को हैदराबाद के पार्क हयात होटल में ठहराया गया है.

2016 में आखिरी बार आई थी टीम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 साल बाद भारत का दौरा किया है. इससे पहले पड़ोसी मुल्क की टीम ने साल 2016 में भारतीय सरजमीं का दौरा किया था. लेकिन अब 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ये एक बार फिर यहां आ रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

6 अक्टूबर को पाक का पहला मैच

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलना है. ये मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ होगा. वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

भारत का 100 फीसदी ट्रैक रिकॉर्ड

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में रिकॉर्ड की बात करें तो इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा है. दरअसल दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. खास बात ये है कि सभी सातों मैच में पाकिस्तान को हार का सामना और भारत ने जीत दर्ज की है.

भारत-पाक हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमें आखिरी बार साल 2019 के वर्ल्ड कप (World Cup) में जब टकराई थी, तब भारत ने पाकिस्तन को DLS मेथड से 89 रनों से बड़ी मात दी थी. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत के पक्ष में 56 मैचों का नतीजा और पाकिस्तान के पक्ष में 73 मुकाबलों का नतीजा आया है.

Exit mobile version