Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास,124 सालों में 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मेडल मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने ब्रॉन्ज जीता, जबकि दोनों ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज हासिल किया।

Paris Olympics

Paris Olympics 2024 India’s Second Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दूसरा मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने दिलाया। उन्होंने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी को 16-10 के स्कोर से हराया।

भारत के पहले और दूसरे मेडल की विजेता

भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल भी मनु भाकर ने ही दिलवाया था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब दूसरे मेडल में भी मनु भाकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनु भाकर ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। वह आजादी के बाद पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। पहले कई भारतीय एथलीट्स ने अलग-अलग ओलंपिक में दो मेडल जीते थे, लेकिन मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया।

पहली महिला भारतीय शूटर जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल टैली की शुरुआत की थी। उन्होंने 28 जुलाई, रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस मेडल के साथ वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनीं। अब वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।

चौथे दिन भारत को मिला दूसरा मेडल

30 जुलाई, मंगलवार को पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन था और इस दिन भारत को दूसरा मेडल मिला। भारत के खाते में पहला मेडल ओलंपिक के दूसरे दिन आया था। अब तक भारत के हाथ सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल लगे हैं, ऐसे में भारतीय एथलीट्स से फैंस को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

यहाँ पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर बना सकती हैं महारिकॉर्ड , ओलंपिक में ऐतिहासिक लक्ष्य से एक कदम दूर

Exit mobile version