Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
PBKS vs CSK MATCH PREDICTION: Punjab Kings  और Chennai Kings, कौन होगा असली  KING ?

PBKS vs CSK MATCH PREDICTION: Punjab Kings  और Chennai Kings, कौन होगा असली  KING ?

मुंबई: PBKS vs CSK के बीच TATA IPL 2022 टूर्नामेंट का 38वां मैच 25 अप्रैल को  Wankhede Stadium, Mumbai  में खेला जाएगा। यह मैच शाम 07:30  बजे शुरू होगा.

(IPL 2022)  के लीग स्टेज के अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले हो चुके है और हर टीम ने 7 या उससे अधिक मैच खेल लिए है. अब मुकाबले धीरे-धीरे और रोमांचक होते जा रहे है. ख़ासतौर पर आपको बता दे की पॉइंट्स टेबल के नीचे हिस्से में रहने वाली टीमो को बने रहने के लिए और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा ही 25 अप्रैल को एक बेहतरीन बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जो की पंजाब किंग्स और चेन्नई सूपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल पर आठवे और नव्वे स्थान पर है. ऐसे में अंकतालिका में ऊपर की ओर छलांग मारने के लिए दोनों ही टीमो के लिये यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए दोनों टीमो की तरफ से खिलाड़ीयो की अहम् भूमिका होने वाली है. पंजाब ने इस सीजन में चेन्नई के साथ हुए पहले मुकाबले में हरा चुकी है. क्या उस हार का बदला चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर बराबर कर पायेगी ?

Chennai Super Kings eye improved show against Punjab Kings | Sports  News,The Indian Express

CSK टीम ने पिछले मैच में Mumbai  Indians  की  टीम को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। CSK टीम इस समय 7 में से 2 में जीतकर 4 पॉइंट के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। पिछले मैच में CSK टीम के तरफ से मुकेश चौधरी ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया तथा महेंद्र सिंह धोनी की 28 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही इस मैच में टीम को अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

दूसरी ओर PBKS टीम को पिछले मुकाबले में Delhi Capitals  टीम के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। PBKS टीम के तरफ से इस टूर्नामेंट में अभी तक लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा ने कठिन परिस्थितियों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस मैच में टीम को जॉनी बेयरस्टो से बड़े स्कोर की दरकार है।

PBKS टीम अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं CSK टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगी। 

मयंक अग्रवाल और रविन्द्र जड़ेगा के कप्तानी के बीच देखा जाएगा ये बड़ा मुकाबला. राहुल चाहर पंजाब टीम के तरफ से इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने शानदार किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए हैं  वही दूसरी ओर टक्कर देने को तैयार ड्वेन ब्रावो अभी तक इस टूर्नामेंट में चेन्नई टीम की तरफ से यह सबसे कामयाब गेंदबाज है यह 7 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं  तथा काफी अच्छी इकोनामी के साथ गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं।

वही बात करे लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन की तो पंजाब की बल्लेबाज़ी में अहम् भूमिका निभाते आ रहे है. यह दोनों बल्लेबाज़ मैच को जिताने में अपना दमखम झोकते हुए दिखाई पड़ते है. देखना ये है की क्या जडेजा की टीम इन बल्लेबाजो को आज के मैच में मात दे पाएगी ?

पिछले मैच में खेले गए धोनी के शानदार प्रदर्शन ने csk का नाम अंकतालिका में ऊचा कर दिया है. चेन्नई अपने पुराने फार्म में वापस आने को तैयार हो गई है और वही  पंजाब के शेर  रणभूमि में दहाड़ने को बेताब है, इससे पता लगाया जा सकता है की आज का मुकाबला बड़ा ही शानदार देखने को मिल सकता है.

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच की बात करे तो  पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है ,इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय माना जा सकता है.

By- Abhinav Shukla

Exit mobile version