Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL से बाहर हुई पंजाब किंग्स, कप्तान गब्बर ने बताई सबसे बड़ी गलती, ये है प्लेऑफ का गणित

IPL से बाहर हुई पंजाब किंग्स, कप्तान गब्बर ने बताई सबसे बड़ी गलती, ये है प्लेऑफ का गणित

इस सीजन प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हो चुकी दिल्ली केपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर उन्हें भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही कर दिया है। 17 मई को धर्मशाला में हुए दिल्ली केपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में दिल्ली ने 15 रनों से पंजाब को हरा दिया। हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपनी गलती मानी और ये भी बताया कि मैच में उनसे कहां पर चूक हुई।

IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कुछ टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की संभावना बढ़ गई हैं, कुछ ने क्वालिफाई कर लिया है तो कुछ टीमें बाहर भी हो चुकी हैं।

इस सीजन प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हो चुकी दिल्ली केपिटल्स(DC) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को हराकर उन्हें भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही कर दिया है। 17 मई को धर्मशाला में हुए दिल्ली केपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में दिल्ली ने 15 रनों से पंजाब को हरा दिया। हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) ने अपनी गलती मानी और ये  भी बताया कि मैच में उनसे कहां पर चूक हुई।

शिखर धवन ने पोस्ट मैच कॉफ्रेंस में कहा कि आखरी ओवर एक स्पिन गेंदबाज से करवाने वाली चाल उन्हें फायरबैक कर गई। बता दें आखरी ओवर शिखर धवन ने हरप्रीत ब्रार से करवाया था, इस ओवर में रायली रूसो और फिल साल्ट ने मिलकर 23 रन बनाए थे जिसके साख ही दिल्ली केपिटल्स अपने निर्धारित 20 ओवरों में 213 के स्कोर तक पहुंच पाई। जवाब में पंजाब किंग्स की ओर से अथर्व तायडे ने 55 और लियम लिविंगस्टन ने अंत तक खेलकर 94 रनों की पारी खेली और वे आखरी गेंद पर आउट हुए। कुल मिलाकर 15 रनों से दिल्ली केपिटल्स ने ये मैच जीत लिया और पंजाब किंग्स के प्लऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते भी बंद कर दिए।

क्या है प्लेऑफ का गणित –

IPL 2023 के प्लेऑफ का गणित काफी साफ हो चुका है, 4 टीमों मेंसे 1 टीम यानी गुजरात टाइटंस तो बिल्कुल पक्की है। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए पक्की सी ही हैं। अब बचता है नंबर 4 जिसके लिए 3 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। ये तीन टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलौर और मुंबई इंडियंस। इन तीनों में से ही एक टीम नंबर 4 के लिए क्वालिफाई करेगी।

Exit mobile version