Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यशस्वी के बल्ले से रिकॉर्डस् की बौछार,फास्टेस्ट फिफ्टी के साथ 2 अनोखे रिकॉर्ड यशस्वी के नाम

यशस्वी के बल्ले से रिकॉर्डस् की बौछार,फास्टेस्ट फिफ्टी के साथ 2 अनोखे रिकॉर्ड यशस्वी के नाम

इस रिपोर्ट में हम यशस्वी जायसवाल द्वारा लगाई गई IPL की FASTEST FIFTY के बारे में तो बताएंगे ही, साथ ही उन अनोखे 2 रिकॉर्डस् की बात भी करेंगे जो IPL में पहली बार बने और उन्हें भी यशस्वी ने ही बनाया।

 

राजस्थान रॉयस्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal)ने 11 मई 2023 को इतिहास रच दिया। ये तो सभी सभी जानते हैं कि यशस्वी ने इस दिन IPL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके अलावा भी यशस्वी ने एक ऐसा कारनामा किया जो IPL के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।

इस रिपोर्ट में हम यशस्वी जायसवाल द्वारा लगाई गई IPL की FASTEST FIFTY के बारे में तो बताएंगे ही, साथ ही उन अनोखे 2 रिकॉर्डस् की बात भी करेंगे जो IPL में पहली बार बने और उन्हें भी यशस्वी ने ही बनाया।

यशस्वी ने रचा इतिहास, खेल दी 13 में 50 पारी –

IPL 2023 के मैच नंबर 56 में बल्लेबाजी कुछ ऐसी हुई कि टीवी या मोबाईल पर मैच देख रहे लोगों को ये लगने लगा कि पहली पारी में तो LIVE मैच चल रहा था, अब दूसरी में ये हाइलाइट्स कहां से आ गया।  ये मजाक वाली बात बिल्कुल नहीं है क्योंकि जहां पहली पारी में KKR पूरे 20 ओवरों में बड़ी मुश्किल से 149 रन ही बना पाई वहीं जैसे ही राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की बारी आई तो रेंग रेंग कर चल रही बल्लेबाजी अचानक से बुलेट ट्रेन बन गई। RR के पास 150 का आसान सा टारगेट था जिसका पीछा करने मैदान पर उतरे युवा यशस्वी जायसवाल और जॉस दि बॉस(Jos Buttler)।

Image Credit – IPLT20.com

वैसे तो इस सीजन यशस्वी अलग ही मूड में बल्लेबाजी कर रहे हैं ऑरेंज कैप की रेस में वे नंबर 2 पर हैं, शतक जड़ चुके हैं, अभी तक कुल 575 रन भी बना चुके हैं लेकिन KKR के खिलाफ शायद यशस्वी आर या पार के मंसूबे से आए थे। यशस्वी तो खतरनाक मूड में लग ही रहे थे, लेकिन KKR के कप्तान नितीश राणा(Nitish Rana) ने तमाम गेंदबाज होने बावजूद पहला ओवर खुद डालने का फैसला लेकर आ बौल मुझे मार वाली बात करदी। अब जो यशस्वी जायसवाल बड़े-बड़े इंटरनेशनल गेंदबोजों को नही बख्श रहे, वो यशस्वी एक पार्ट टाइम बॉलर को पावरप्ले के पहले ही ओवर में कैसे छोड़ देते। फिर वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। यशस्वी ने राणा जी को खूब धोया, पहली दोनों गेंदों पर ही 2 छक्के लगाकर जायसवाल ने ये साफ कर दिया कि आज वो कुछ हटके करने वाले हैं। इसके बाद पहले ओवर की कुटाई जारी रही और कुल मिलाकर यशस्वी ने राणा जी के नाम पर 3 चौके 2 छक्के और 1 डबल के साथ पहले ही ओवर में 26 रनों का बिल फाड़ दिया।

Image Credit – IPLT20.com

इसके बाद तो उधर KKR के गेंदबाजों की गेंद और इधर यशस्वी का बल्ला, खेल बस इन दोनों में था, बाकी फील्डर्स तो बस ऐसे ही खड़े थे। यशस्वी ने कुटाई करते हुए सिर्फ 13 गेंदों में फिफ्टी बना ली। ये फिफ्टी कोई आम फिफ्टी नहीं थी बल्कि IPL की फिफ्टी नंबर 1 थी, क्योंकि इसे लगाने के लिए जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदें ही ली थी। यशस्वी से पहले IPL की सबसे तेज फिफ्टी केएल राहुल(KL Rahul) के नाम थी, राहुल ने 2018 में दिल्ली केपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ सिर्फ 14 गेदों में फिफ्टी बनाई थी।

Image Credit – IPLT20.com

यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ फायरिंग अभी भी नहीं रुकी थी बल्कि फिफ्टी के बाद वो और तेज हो गए। उधर दूसरे छोर पर जॉस बटलर 0 पर आउट हो कर चले गए और कप्तान संजू जायसवाल का साथ दे रहे थे। इस मैच में जिस तरह से यशस्वी बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वो नेट्स में हिटिंग प्रेक्टिस कर रहे हों।

Image Credit – IPLT20.com

कुल मिलाकर इस पूरे मैच में बस एक मलाल रहा, यशस्वी के शतक का ना बन पाना क्योंकि वे अंत तक नाबाद तो रहे लेकिन KKR के रन इतने कम पड़ गए कि जायसवाल का शतक ना हो सका, हालांकि खुद कप्तान संजू ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बजाय जायसवाल को उनका शतक लगाने के लिए स्ट्राइक दी थी, यशस्वी को शतक के लिए 6 रनों की जरूरत थी और राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की। यशस्वी उस गेंद पर सिर्फ चौका लगा पाए जिससे टीम तो जीत गई लेकिन उनके शतक में 2 रन कम रह गए। खैर यशस्वी को इस शतक का कतई मलाल नहीं था बल्कि वे काफी खुश थे और जीत को सेलेब्रेट कर रहे थे।

यशस्वी के नाम IPL के 2 और रिकॉर्ड-

Image Credit – IPLT20.com

1.फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड तो यशस्वी ने इस मैच में बनाया ही लेकिन इसके साथ ही पारी की पहली दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर यशस्वी ने एक और इतिहास रचा, कियोंकि यशस्वी से पहले IPL में कभी भी किसी भी बल्लेबाज ने पारी के पहले ओवर की दोनों गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए हों।

2.नितीश राणा द्वारा डाले गए पारी के इस ओवर में 3 चौकों, 2 छक्कों और 1 डबल को मिलाकर कुल 26 रन आए जो IPL इतिहास में पारी के पहले ओवर में बनने वाले सबसे ज्यादा रन थे। इससे पहले KKR के खिलाफ 2021 में दिल्ली केपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने पहले ही ओवर में लगातार 5 चौके लगाए थे। ये ओवर शिवम मावी(Shivam Mavi) कर रहे थे और पृथ्वी ने कुल 24 रन बनाए थे।

 

 

 

Exit mobile version