Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL में Rnku Singh मचा रहे हैं धमाल, जल्द BCCI से मिल सकता है TEAM INDIA में खेलने का OFFER

IPL में Rinku Singh मचा रहे हैं धमाल, जल्द BCCI से मिल सकता है TEAM INDIA में खेलने का OFFER

रिंकू सिंह के मौजूदा सीजन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होने अबतक IPL 2023 में 13 पारियों में 50.88 की औसत और 143.31 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 407 रन बनाए हैं और 57 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है।

रिंकू सिंह(RINKU SINGH)ये नाम IPL 2023 में जितनी तेजी से वायरल हो रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान है, अलीगढ़ के रिंकू सिंह की एंट्री तो 2018 में ही हो गई थी, तब KKR ने उन्हें 80 लाख रूपए में खरीदा था लेकिन कुछ सालों तक वो गुमनामी में रहे और कड़ी मेहनत करके खुदको तपाते रहे। एक खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनने के सफर में कोई ऐसा मौका चाहिए होता है जिसका फायदा उठाकर वो खिलाड़ी दुनिया की नजरों में आए। नजरों में आने के बाद ही खिलाड़ी लगातार अच्छे खेल से खुद को महान खिलाड़ी बना सकता है। रिंकू सिंह के केस में ये मौका IPL 2023 रहा। इस पूरे सीजन जब जब KKR मुश्किल में फंसी तब-तब रिंकू ने संकटमोचन बनकर टीम को पार लगाया। चाहे गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर मैच जिताना हो या फिर चेन्नई के खिलाफ पूरी पारी संभालकर रनचेस को सक्सेसफुल करना हो। रिंकू ने ये सभी काम बखूबी किए।

रिंकू सिंह के मौजूदा सीजन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होने अबतक IPL 2023 में 13 पारियों में 50.88 की औसत और 143.31 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 407 रन बनाए हैं और 57 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है।

कुल मिलाकर ये रिंकू का IPL में अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है। रिंकू जिस तरह से मिडल ऑर्डर में KKR को मजबूती दे रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि जल्द ही वे भारतीय टीम में भी मिडल ऑर्डर का मजबूत हथियार बन सकते हैं।

भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं रिंकू –

टी20 विश्व कप 2021 और 22 में हार के बाद BCCI भारत की टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसी कारण हमें ये देखने को मिला कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से दूर रखा जाने लगा और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नई टी20 टीम भी बनाई गई जिसके पारिणाम काफी अच्छे हैं और इसी युवा टीम में रिंकू सिंह जैसे युवाओं की सख्त जरूरत है।

देखा जाए तो हार्दिक पांड्या खुद टी20 के अच्छे कप्तान के रूप में उभर कर आए हैं और रिंकू सिंह टी20 के एक अच्छे फिनिशर और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर आसार यही हैं कि BCCI इसबार रिंकू सिंह,यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा प्रतिभाशाली अनकैप्ड खिलाड़ियों को धीरे धीरे टीम इंडिया में शामिल कर सकता है।

IPL की तर्ज पर नेशनल टीम में एंट्री –

ऐसा पहली बार नहीं होगा जब किसी खिलाड़ी के IPL में अच्छे प्रदर्शन के बाद उसे नेशनल टीम में मौका मिला हो। हालांकि BCCI इस बात से साफ इनकार करती है लेकिन ये बात जहजाहिर है कि IPL के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मे जगह पक्की की जा सकती है। इसका अच्छा उदाहरण हैं हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज आदि। नए खिलाड़िय़ों की टीम में एंट्री के अलावा पुराने और टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के लिए भी IPL किसी गोल्डन चांस से कम नहीं, उदाहरण के तौर पर पिछले साल ही IPL में अच्छा प्रदर्शन कर दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव ने भारतीय टीम में वापसी की। मतलब IPL का प्रदर्शन भारतीय टीम में एंट्री के लिए एक बड़ा पॉइंट है जिसमें रिंकू सिंह ने खुद को मैच दर मैच साबित किया है। मुमकिन तो यह भी है कि आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भी BCCI कुछ युवाओं को चुन सकती है जिसके लिए रिंकू भी एक दावेदार जरूर होंगे।

 

Exit mobile version