Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Rohit Sharma VS Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के कप्तान में से कौन है बेस्ट?

Rohit Sharma VS Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के कप्तान में से कौन है बेस्ट?

क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) का अपना अलग ही औदा है। 2021 के बाद जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होतीं हैं तब-तब एक सवाल जरूर लोगों के जहन में आता है, और वो सवाल है कि दोनों कप्तानों में से बेस्ट कप्तान कौन है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आप बेफिक्र रहिए क्योंकि हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बाबर और रोहित में से कौन है बेस्ट खिलाड़ी?

T20 में कौन है बादशाह –

रोहित शर्माबाबर आजम
मैच13575
रन35202696
औसत3245
स्ट्राइक रेट139.85129.37
1000401
502726
बेस्ट118122

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) विश्व में T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं वहीं बाबर आजम(Babar Azam) मौजूदा समय में ICC की T20 रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी हैं।

औसत में बाबर आजम तो वहीं स्ट्राइक रेट में रोहित शर्मा आगे हैं।

ODI में किसके आंकड़े बेहतर –

रोहित शर्माबाबर आजम
मैच23392
रन93764664
औसत4960
स्ट्राइक रेट89.1889.74
1002917
504522
बेस्ट264158

ODI क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) हैं, जिनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन हैं। दूसरी ओर बाबर आजम(Babar Azam) ने मैच तो रोहित से कम खेले हैं मगर उनका औसत कमाल का है, 92 मैचों में 60 के औसत के साथ बाबर आजम ODI में विश्व के तीसरे सर्वाधिक औसत वाले खिलाड़ी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में कौन है शानदार

रोहित शर्माबाबर आजम
मैच4542
रन31373122
औसत4647
स्ट्राइक रेट55.7753.56
1000807
501423
बेस्ट212196

क्रिकेट की आत्मा कहे जाने वाले टेस्ट फॉर्मेट में रोहित और बाबर दोनो खिलाड़ियों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है क्योंकि टेस्ट में बाबर आजम(Babar Azam) ने रोहित से 3 मैच कम खेलकर लगभग उनके बराबर रन ही बना दिए हैं वहीं बाबर के अर्धशतक भी रोहित से ज्यादा हैं। इतनी ही नहीं बल्कि ICC की टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा(Rohit Sharma) 9वे स्थान पर। दूसरी ओर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का स्ट्राइक रेट बाबर से बेहतर है वहीं शतक लगाने के मामले में भी रोहित बाबर से आगे हैं।

बाबर हों या रोहित, इन आंकड़ों को देखने के बाद यह तो साफ हो जाता है कि दोनों ही खिलाड़ी हर फॉर्मेट में दमखम रखते हैं वहीं दोनो प्रतिभाशाली कप्तान भी हैं। हाल ही में ऐशिया कप 2022 में 28 अगस्त को ये दोनों कप्तान भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में एक दूसरे के सामने थे जहां रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी है।

Exit mobile version