Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Rohit की बेटी ने बताया किस हाल में हैं Rohit, 25 जून को कोरोना Positive पाए गए थे रोहित

Rohit की बेटी ने बताया किस हाल में हैं Rohit, 25 जून को कोरोना Positive पाए गए थे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोविड पॉज़िटिव होने की ख़बर के मिलते ही भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम को बड़ा झटका लगा था। सवाल तो ये भी उठने लगे थे कि क्या रोहित England के खिलाफ होने वाले Rescheduled Test Match में उपलब्ध होंगे या नहीं ।

26 जून को खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर Thumbs Up दिखाते हुए एक फोटो शेयर की थी जिससे ये माना जा रहा था कि सब ठीक है और वे हमें जल्द ही मैदान पर खेलते नज़र आएंगे।

इसके बाद से रोहित की तबियत को लेकर कोई अपडेट नहीं मिल पाई थी लेकिन अब उनकी बेटी समायरा ने उनकी तबियत को लेकर मासूमियत भरी एक अहम अपडेट दी है।

लिसेस्टर में जब पत्रकारों ने समायरा से जब रोहित के बारे में सवाल किया तो समायरा ने बेहद मासूमियत से जवाब देते हुए कहा कि वे अपने कमरे में हैं और आराम कर रहे हैं, उन्हें कोरोना हो गया है ।

बता दें रोहित शर्मा लिसेस्टरशायर के साथ खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने नहीं आए थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी । 25 जून को BCCI ने Tweet कर रोहित के Covid Positive होने की सूचना दी और मयंक अग्रवाल को रोहित के कवर के तौर पर Squad में शामिल कर दिया । रोहित अगर मैच के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज़ कर सकते हैं ।

1 जुलाई से  भारत और इंग्लैड को बीच Rescheduled Test मैच खेला जाएगा यह Rescheduled test match पिछले साल की Test Series का आखरी मुकाबला है, पिछले साल इस सीरीज़ के दौरान भारतीय खेमें में Covid महामारी ने दस्तक दी थी जिस कारण इस सीरीज़ का आखरी मैच नहीं हो सका था ।

Exit mobile version