Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
RR vs GT IPL 2022: आज किसके खाते में जाएगी IPL की ट्राफी ? राजस्थान और गुजरात में देखिये महा-मुकाबला  

RR vs GT IPL 2022: आज किसके खाते में जाएगी IPL की ट्राफी ? राजस्थान और गुजरात में देखिये महा-मुकाबला  

IPL FINAL Final RR vs GT: दो महीने पहले शुरू हुए क्रिकेट के ‘त्यौहार’ यानि आईपीएल 15 आज अपने विजेता के नाम के साथ खत्म हो जाएगा। इस साल आईपीएल में न सिर्फ खेल बल्कि सौम्यता, टीम वर्क, कुशल नेतृत्व और टूटती उम्मीदे सभी का प्रदर्शन हुआ।

आईपीएल इतिहास के बड़े नाम रही तमाम टीमों ने इस साल अपने प्रशंसकों को निराश किया तो वही, कई अंडरडॉग्स टीमों ने इस बार अपने बहतरीन प्रदर्शन से लोगो के दिलो को जीता।

इसी कड़ी में आज आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस बादशाहत की जंग में एक दूसरे को परास्त करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे।  इस साल अपने आईपीएल डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस ने अपने खेल से सभी का मन मोह लिया और साथ ही अपने आप को आईपीएल ट्रॉफी का प्रबल दावेदार के रूप में भी खड़ा किया है।

इन खिलाड़ियों ने मेहनत

लीग दौर में दोनों टीमों ने 14 मैच खेले. गुजरात ने 10 जीते तो राजस्थान ने 9. दोनों टीमें पहले क्वालिफ़ायर में आमने-सामने थीं जहां गुजरात ने राजस्थान को हरा दिया और सीधे फ़ाइनल में जा पहुंची. तो राजस्थान इसके बाद लखनऊ से एलिमिनेटर मुक़ाबला जीत कर आई बैंगलोर की टीम को दूसरे क्वालिफ़ायर में हराया.

अब दोनों टीमें जब फ़ाइनल में एक-दूसरे के सामने खड़ी हैं तो बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिनके प्रदर्शन के बूते दोनों टीमों ने यहां तक का सफ़र तय किया है. फ़ाइनल तक के सफ़र में राजस्थान के सात तो गुजरात के आठ खिलाड़ी ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए.

कौन जीतेगा आज का IPL

राजस्थान की की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि गुजरात अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई है। इस लीग में अभी तक सिर्फ पांच टीमों के सिर ही सजा है चैंपियन का ताज।

अगर गुजरात टाइटंस ने इस बार फाइनल जीता तो वह इस लीग की छठी चैंपियन टीम होगी। वहीं राजस्थान ने बाजी मारी तो वह एक से ज्यादा बार ट्रोफी जीतने वाली चौथी टीम होगी। करीब सवा लाख दर्शक इस फाइनल को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे। इससे पहले किसी आईपीएल फाइनल को इतने दर्शक नहीं मिले हैं।

गुजरात की भविष्यवाणी हुई गलत

दो महीने पहले जब आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिए संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे।

अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हार्दिक और मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिए दो महीने का यह सफर सपने सरीखा रहा। नीलामी के बाद इस टीम को परखे बिना ही दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों से लेकर आलोचकों तक सभी को अपने प्रदर्शन से इन्होंने जवाब दिया है.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version