Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BWF world championship से बाहर हुईं Saina nehwal, प्री क्वार्टरफाइनल में ओंगबामरुंगफान ने हराया

BWF world championship से बाहर हुईं Saina nehwal, प्री क्वार्टरफाइनल में ओंगबामरुंगफान ने हराया

 भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल(Saina nehwal) का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप(BWF world championship) में अभियान समाप्त हो गया है। साइना को गुरूवार को खेले गए के प्री क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान(busanan ongbamrungphan) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ओंगबामरुंगफान ने आज खेले गए महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में साइना को 21-17, 16-21, 21-14 से हराया।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नेहवाल ने मंगलवार को हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में हराकर अपने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की थी।

इसके बाद लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने दूसरे दौर की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा के चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से हटने के कारण अंतिम 16 के दौर में प्रवेश किया था।

इससे पहले पुरूष युगल वर्ग में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की थी। आज दिन के पहले पुरुष युगल मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने केएच लोह और एच टेरी की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

वहीं एक अन्य मैच में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के जे. बेय और एल. मोल्हेडे की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12 और 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला केवल 35 मिनट तक चला।

Exit mobile version