Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sanju Samson VS Rishabh Pant: ODI में कौन है बेहतर? ऋषभ को सबसे ज्यादा मौके क्यों?

Sanju Samson VS Rishabh Pant: ODI में कौन है बेहतर? ऋषभ को सबसे ज्यादा मौके क्यों?

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर BCCI पर आरोप लग रहे हैं कि ऋषभ पंत को बिना किसी आधार के सबसे ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में भी खराब प्रदर्शन के बावजूद भी तीनों टी20 और ODI मौचों में ऋषभ पंत को लगातार मौके दिए गए और संजू सैमसन को सिर्फ एक एकदिवसीय मैच खिलाया गया जिसमें उन्होने ऋषभ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था यानी जहां पहले ODI  में ऋषभ ने 15 रन बनाए थे वहीं उसी मैच में संजू ने 36 रन बनाए थे लेकिन बावजूद इसके संजू को टीम से बाहर किया गया और पंत को बाकी दोनों मैचों में खिलाया गया जिनमें भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। आग पर घी डालने का काम किया बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम के ऐलान ने जहां पर संजू सैंमसन का नाम टीम में नहीं है और ऋषभ पंत वहां भी ODI और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में लोग इस भेदभाव के प्रति काफी नाराज हैं, तो चलिए आंकड़ों के जरिए जान लेते हैं कि आखिर दोनों में से बेहतर ODI खिलाड़ी कौन है

ऋषभ और संजू का पूरा ODI करियर

अभी तक पूरे करियर में ऋषभ ने कुल 26 पारियां खेली हैं वहीं संजू को केवल 10 पारियां ही मिली हैं

पंत ने अभी तक ODI में 865 रन बनाए हैं वहीं संजू ने 330 रन बनाए हैं

ऋषभ का हाई स्कोर  125 का है तो संजू का 75 नाबाद का है

ऋषभ का औसत 34.60 का है तो संजू का औसत 66 का है

ODI में ऋषभ का स्ट्राइक रेट 106.65 का है तो संजू का 104.76 का है

ऋषभ ने ODI में अभी तक 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है तो वहीं संजू ने 2 अर्धशतक लगाए हैं

Innnings2610
Runs865330
HS125*86*
Average34.6066
SR106.65104.76
5052
10010

2022 में कौन है ODI किंग

साल 2022 में ऋषभ ने 10 पारियां खेली हैं और संजू ने 9 पारियां

ऋषभ ने 336 रन बनाए हैं तो संजू ने 284

ऋषभ का औसत 37.33 का है तो संजू ने 71 के औसत से रन बनाए हैं

2022 में ODI में ऋषभ का 96.55 का स्ट्राइक रेट रहा तो संजू ने 105.57 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा

इस साल ऋषभ ने ODI में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया है तो वहीं संजू ने भी 2 अर्धशतक लगाए हैं                          

innings109
Runs336284
HS125*86*
Ave.37.3371
SR96.55105.57
50022
100010
   

आंकड़ों से साफ है कि ऋषभ कभी-कभी चले हैं और संजू ने अच्छा औसत बनाए रखा है और लगातार रन बनाए हैं, ऐसे में उन्हें कम मैके मिलना और बांग्लादेश के खिलाफ ODI में उनका सेलेक्शन ना होना BCCI पर सवाल जरूर खड़ा करता है, हालांकि इन सभी आरोपों के चलते BCCI ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी को पहले ही बर्खास्त कर दिया है ऐसे में माना जा रहा है कि नई सेलेक्शन कमेटी के बाद टीम में सुधार जरूर आएगा।

Exit mobile version