World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले सहवाग का बड़ा बयान, बताया कौन बनाएगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन

VIRENDER SEHWAG PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है इंडिया की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे कोहली

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक पहले उम्मीद जताई है कि विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले हैं और वो इस टूर्नामेंट के हाईस्कोरर भी रहेंगे. दरअसल विराट कोहली भारत की मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वो 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे. इन्होंने 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेला है.

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

2011 में नहीं लगाया था एक भी शतक

सहवाग ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘ विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं बनाया था. मुझे उम्मीद है कि इस साल वो कई सारे शतक ठोकने वाले हैं और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हाईस्कोरर रहने वाले हैं. मैं चाहता हूं कि भारत वर्ल्ड कप जीते और विराट कोहली को कंधें पर उठाकर ग्राउंड का एक चक्कर लगाया जाए, जैसे 2011 में सचिन के लिए किया गया था.

रोहित शर्मा टूर्नामेंट जीतने के पूर्ण हकदार

गौरतलब है कि पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. सहवाग ने कहा कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा आगामी टूर्नामेंट जीतने के पूर्ण हकदार हैं. 2011 विश्व कप विजेता टीम का सदस्य बनने से रोहित शर्मा चूक गए थे, लेकिन इस बार उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

Exit mobile version