बड़बोलेपन में बुरे फंसे शोएब अख्तर, अब सिर्फ 14 दिन का वक्त!

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर इस समय एक गंभीर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के मशहूर लेखक और टीवी पर्सनैलिटी ने उन पर मानहानि का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया है।

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar : पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर एक बार फिर अपने तीखे बयानों की वजह से विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला इतना गंभीर हो गया है कि उन्हें कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पाकिस्तान टेलीविजन नेटवर्क (PTV) के पूर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर और जानी-मानी टीवी शख्सियत डॉ. नौमान नियाज ने शोएब अख्तर पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में शोएब से बिना शर्त 14 दिनों के भीतर माफी मांगने की मांग की गई है, वरना उन्हें कानूनी कार्रवाई और मुआवज़े के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

“किट मैन” कहकर फंसे अख्तर

शोएब अख्तर, जिन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में डॉ. नौमान पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, “डॉ. नियाज टीम के लिए बैग और किट उठाते थे, उनका असल रोल यही था। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने टीम में कोई और योगदान दिया।”

गौरतलब है कि शोएब के करियर के दौरान डॉ. नियाज कभी-कभी टीम के साथ बतौर डेटा एनालिस्ट यात्रा करते थे। इस टिप्पणी को लेकर डॉ. नौमान ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसे उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश बताया है।

पुराना विवाद फिर आया सामने

यह पहला मौका नहीं है जब शोएब और नौमान आमने-सामने हुए हों। इमरान खान के शासनकाल में एक लाइव टीवी शो के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी, जिसके बाद नौमान ने शोएब को मंच छोड़ने के लिए कहा था। हालांकि बाद में नौमान ने माफी मांगकर मामला शांत किया था। इस पूरे विवाद के बीच यह भी सामने आया है कि शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल अब भारत में बैन हो चुका है। इससे उनकी आय पर भी असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! 1 जून से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी हुई कटौती…

49 वर्षीय शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें क्रमशः 178, 247 और 19 विकेट अपने नाम किए। अब देखना होगा कि शोएब अख्तर इस कानूनी विवाद का कैसे सामना करते हैं और क्या वह माफी मांगते हैं या फिर मामला कोर्ट तक जाएगा।

Exit mobile version