नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की है. अब इससे भारतीय चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि वो पूरी तरह फिट हैं.
करियर का तीसरा शतक ठोका
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बहुत ही मजबूती प्रदान करते हैं. हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी पोजिशन को और भी ज्यादा मजबूत किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने साल 2023 का पहला और अपने करियर का तीसरा शतक ठोका है.
सर्जरी के बाद की वापसी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की सर्जरी के कारण काफी समय तक भारतीय क्रिकेट से दूर रहे थे. हाल ही में एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट यानी एशिया कप में जब उन्होंने वापसी की थी, तो उनकी इंजरी ने उनको काफी परेशान किया था. कई मैचों से उनको बाहर रहना पड़ा था.
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
श्रेयस अय्यर ने दिया ये बयान
वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. इन्होंने कहा है कि, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर्स को देखते हुए उनको अपना स्तर बढ़ाना होगा. अय्यर ने कहा है कि मेरी खुद से प्रतिस्पर्धा है.
बिना दर्शकों के वार्मअप मैच
गौरतलब है कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 29 सितबंर को खेला जाएगा. अब 29 सितबंर को होने वाले वार्मअप मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि ये मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा.