IPL 2023 की बिसात बिछ चुकी है,31 मार्च को पहले मैच के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग का आगाज होगा। फैंस तो बड़ी बेसब्री से IPL का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ कई टीमों के लिए IPL 2023 का कम होता ये फासला खतरे का सायरन भी बजा रहा है। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) पहले ही जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति को लेकर परेशान है और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉय रिचर्डसन(Jhye Richerdson) की चोट ने मुंबई को और भी मायूस कर दिया, दिल्ली केपिटल्स(Delhi Capitals) के कप्तान रिऋष पंत(Rishabh pant) पहले ही पूरे सीजन से बाहर हैं जिसके बाद डेविड वॉर्नर(David Warner) टीम की कमान संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) भी हाल ही में चोटिल हो गए हैं जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर भी सवाल उठ रहे हैं और अब कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) के भी IPL 2023 से बाहर होने के आसार नजर आ रहे हैं।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने लॉअर बैक इंजरी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।
बाद में उन्हें आखरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भी अय्यर बाहर हो चुके हैं, बुरी खबर यहीं खत्म नहीं होती बल्कि कई मीडिया रिपोट्स में तो यहां तक भी दावा किया गया है कि वे IPL 2023 के सीजन के आधे से ज्यादा मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इन रिपोट्स की मानें तो ये KKR के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती हैं क्योंकि अगर श्रेयस अय्यर आधे से ज्यादा सीजन के लिए बाहर होते हैं तो KKR की बल्लेबाजी तो कमजोर होगी ही साथ ही उन्हें कप्तानी के लिए भी कोई दूसरा विकल्प देखना होगा जो और भी मुश्किल होगा। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में KKR के पास कप्तानी के दो विकल्प होंगे, आंद्रे रसल(Andre Russel) और टिम साउदी(Tim Southee)। साउदी हाल ही में न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान बने हैं और रसल को कप्तानी का कोई खास अनुभव नहीं है ऐसे में श्रेयस अय्यर का बाहर होना KKR के लिए वो नुकसान साबित हो सकता है जिसकी भरपाई शायद ना हो पाए।
अय्यर के करियर पर चोट लगा रही फुल स्टॉप
इससे पहले ही वे जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे जिसके बाद ठीक हो जाने पर उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी की थी लेकिन फिर से चोट की दस्तक ने अय्यर को आराम करने पर मजबूर कर दिया, उनके स्कैन के बाद ना तो BCCI और ना ही उनकी IPL टीम KKR की तरफ से कोई अपडेट दिया गया था।
31 मार्च को खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मैच
इस बार के IPL सीजन का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जहां ये पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) और महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। KKR के पहले मैच की बात करें तो इसबार उनका सामना सबसे पहले 1 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) से होगा जिसके नए कप्तान शिखर धवन(Shikhar Dhawan) हैं।