Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
SHUBMAN GILL 100 IN IPL: गुलाबी जर्सी में शुभमन ने जड़ा IPL का पहला शतक, 101 रनों की पारी में बनाए IPL के 4 RECORD

SHUBMAN GILL 100 IN IPL: गुलाबी जर्सी में शुभमन ने जड़ा IPL का पहला शतक, 101 रनों की पारी में बनाए IPL के 4 RECORD

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 15 मई को IPL 2023 के मैच नंबर 62 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कमाल कर दिया। गिल ने 58 गेंदों में कुल 101 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था।उन्होने अपना शतक सिर्फ 56 गेंदों में पूरा कर लिया था। ये शतक शुभमन के IPL करियर का पहला शतक था।

गुजरात टाइटंस(GT) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(SHUBMAN GILL) ने 15 मई को IPL 2023 के मैच नंबर 62 में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ खेलते हुए कमाल कर दिया। गिल ने 58 गेंदों में कुल 101 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था।उन्होने अपना शतक सिर्फ 56 गेंदों में पूरा कर लिया था। ये शतक शुभमन के IPL करियर का पहला शतक था। इस सीजन गिल का बल्ला लगातार आग उगल रहा है शतक से पहले लखनऊ के खिलाफ भी उन्होने 94 रनों की नाबद पारी खेली थी, तब तो वे शतक से चूक गए थे लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होने कोई गलती नहीं की और 56 गेंदों में शतक पूरा किया। वे इस सीजन में अभी तक 12 पारियो में 576 रन बना चुके हैं जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। गिल की इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस रिपोर्ट में हम शुभमन गिल द्वारा बनाए गए इन तमाम रिकॉड्स के बारे में आपको बताएंगे।

गुजरात के लिए नंबर 1 बल्लेबाज –

साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार IPL में शामिल हुई। इस सीजन को मिलाकर टीम दूसरा सीजन ही खेल रही है। शुभमन गिल गुजरात के सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होने काम भी सलाम वाला ही किया है। शुभमन IPL में शतक लगाने वाले गुजरात टाइटंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें इस शतक के साथ ही शुभमन ने गुजरात के लिए 1000 रन पूरे किए और वे पहले खिलाड़ी बन गए जिसने गुजरात टाइटंस के लिए 1000 रन बनाए हों। शुभमन के कुल IPL के रनों की बात करें तो उन्होने कुल 84 पारियों में 2476 रन बनाए हैं।

कोहली-रोहित के क्लब में शामिल हुए शुभमन –

शुभमन गिल पांचवे ऐसे खिलाड़ी बने जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के साथ-साथ IPL में भी शतक लगाया हो। इस लिस्ट में सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा,केएल राहुल ही थे और अब शुभमन भी इस क्लब में शामिल हो चुके हैं।

शतकवीर बने शुभमन गिल –

शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं, बेहद ही कम समय में उन्होने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में शतक लगा दिया है। बता दें पिछले साल अगस्त 2022 में उन्होने अपना पहला वनडे शतक लगाया था इसके बाद दिसंबर में ही उन्होने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ दिया। इसके बाद फरवरी में ही उन्होने अपना पहला टी20I शतक लगा दिया और अब मई में उन्होने अपना पहला IPL शतक भी जड़ी दिया है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना गिल का फेवरेट –

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद मोदी क्रिकेट स्टेडियम को शुभमन गिल ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। इस स्टेडियम में गिल ने विरोधियों के तोते तो उड़ाए ही हैं साथ ही इसी मैदान पर गिल ने 2 फरवरी को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होने अपना टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक लगाया था जिसके 3 महीने बाद इसी मैदान पर उन्होने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला IPL शतक भी लगाया।

गुलाबी जर्सी आई गिल को रास –

IPL में पहली बार गुजरात टाइटंस गुलाबी रंग की जर्सी के साथ खेल रही था जिसे उन्होने लेवेंडर जर्सी का नाम दिया। इस जर्सी में ये गुजरात का पहला मैच था जिसमें शुभमन ने IPL करियर का पहला शतक लगाया। ये जर्सी गुजरात टाइटंस ने कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए पहनी थी। जर्सी के जरिए कोई संदेश देने का ट्रेंड अब तूल पकड़ रहा है बता दें गुजरात से पहले हर सीजन रॉयल चैलेंजर बैंगलौर पर्यावरण के प्रति गो ग्रीन का संदेश देने के लिए हरे रंग की जर्सी पहनती आई है।

 

 

 

Exit mobile version