नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला ऐडम मार्कम की कप्तानी वाले साउथ अफ्रीका और जोस बटलर की कप्तानी वाले जोस बटलर के बीच हो रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
7 विकेट खोकर टीम ने बनाए 399 रन
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनो की जरूरत है. साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रीक्स ने की. साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 4 रनों पर गवां दिया.
बल्लेबाजों ने खेली तेज-तर्रार पारी
टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने डुसेन उतरे थे. एक छोर पर हेंड्रिक्स ने 85 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरे छोर पर डुसेन ने 60 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर कप्तान मार्क्रम बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिन्होंने 42 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्लासेन ने बनाए. जिन्होंने तेज-तर्रार 67 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में मार्को ने नाबाद 75 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल
गौरतलब है कि सभी बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अब जोस बटलर की इंग्लैंड सेना को जीत के लिए 400 रन चाहिए. अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो साउथ अफ्रीका 3 में से 2 जीत और 1 हार के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं इंग्लैंड 3 में से 1 जीत के साथ पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर है.