विकेटकीपर संग टीम ने जमकर किया भांगड़ा, ‘लिटिल कोहली’ ने आउट करने से पहले जीत लिया दिल!

मैदान में उस समय सभी खिलाड़ी भांगड़ा करने लगे, जब विकेटकीपर के हाथ में गेंद थी और दोनों बल्लेबाज गेंदबाजी छोर पर खड़े थे। इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Wicket Keeper Bhangra

Wicket Keeper Bhangra : जब बात क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा जोशीले और गुस्से से भरे पलों की होती है, तो फैन्स की जुबान पर सबसे पहला नाम आता है – विराट कोहली। मौजूदा आईपीएल सीजन में भी विराट का जलवा कायम है। हाल ही में बेंगलुरु ने विराट की दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत दिल्ली को उन्हीं के घर में पटखनी दी। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो में मैदान पर एक अलग ही अंदाज में जश्न देखने को मिला, जिसमें बल्लेबाज को आउट करने से पहले ही पूरी टीम ने विकेट के पास खड़े होकर जोरदार भांगड़ा कर डाला।

आउट से पहले मैदान पर हुआ भांगड़ा का धमाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पिन गेंदबाज ने एक बेहद आसान गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने हल्के से खेलकर तेजी से एक रन पूरा किया। दूसरे रन के लिए नॉन-स्ट्राइकर आधी पिच पार कर चुका था कि स्ट्राइकर ने उसे लौटने का इशारा किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। फील्डर ने गेंद विकेटकीपर तक पहुंचा दी। यहां मजेदार मोड़ आया — विकेटकीपर ने दोनों बल्लेबाजों को एक ही छोर पर खड़ा देखकर तुरंत उन्हें आउट करने के बजाय भांगड़ा शुरू कर दिया। यह देख बाकी टीम के खिलाड़ी भी विकटों के पास नाचने लगे। आखिरकार कप्तान ने आकर विकेटकीपर को आउट करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भीषण अग्निकांड: फैजुल्लागंज में 100 से अधिक झोपड़ियां राख, गैस…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि यह घटना एक अंडर-14 टेस्ट मैच की है। अब तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 50 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स इस वीडियो पर अपने दिलचस्प कमेंट्स छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने इसे देख लिखा, “वाह! मेरे छोटे विराट कोहली।” वहीं एक अन्य ने चुटकी ली, “यह बच्चा तो विराट कोहली की जगह लेने वाला है।” तीसरे यूजर ने तो मस्ती में कह डाला, “मैच चलता रहेगा, पर भांगड़ा नहीं रुकना चाहिए!” लोग इस अनोखे जश्न के वीडियो का खूब आनंद उठा रहे हैं और लगातार इसे शेयर कर रहे हैं।

Exit mobile version