Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जुलाई में वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, ये है पूरा शेड्यूस, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज, टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव

जुलाई में वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, ये है पूरा शेड्यूल, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज, टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खत्म होते ही BCCI ने टीम इंडिया के अगले जॉब की जानकारी दे दी है। बता दें अगले महीने 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी जिसका पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। दोनों टीमों के बीच करीब 32 दिनों के अंदर 10 मैच खेले जाएंगे जिसमें दोंनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।

क्या है पूरा शेड्यूल –

  1. टेस्ट सीरीज
मैच तारीख स्थान
पहला टेस्ट 12-16 जुलाई विंदसौर पार्क, डोमीनिका
दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई क्वीन्स पार्क ओवल, त्रिनिदाद

 

  1. वनडे सीरीज
मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 27 जुलाई कैंसिंगटन, बारबाडोस
दूसरा वनडे 29 जुलाई कैंसिंगटन, बारबाडोस
तीसरा वनडे 1 अगस्त ब्रॉयन लारा क्रिकेट ऐकेडमी,त्रिनिदाद

 

  1. टी20 सीरीज
मैच तारीख स्थान
पहला टी20 3 अगस्त ब्रॉयन लारा क्रिकेट ऐकेडमी,त्रिनिदाद
दूसरा टी20 6 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना
तीसरा टी20 8 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना
चौथा टी20 12 अगस्त फ्लोरिडा
पांचवा टी20 13 अगस्त फ्लोरिडा

11 जून को खत्म हुए WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम को करीब एक महीने का आराम मिल गया है। इस ब्रेक में खिलाड़ी थोड़ा रिफ्रेश हो जाएंगे और एक नई शुरूआत के लिए तैयार हो जाएंगे।

टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव –

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम में मोटे-मोटे तौर पर बदलाव देखने को मिस सकते हैं वहीं टी20 टीम में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ सकते हैं।

सबसे पहले टेस्ट की बात करें तो माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को आराम दिया जा सकता है उनकी जगह मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि अगला WTC फाइनल 2025 में खेला जाएगा और भारतीय टीम के पास एक नए खिलाड़ी को तैयार करने का यही बिल्कुल सही समय है, ऐसे में माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट में भी जगह मिल सकती है।

IPL के बेस पर बनेगी नई टी20 टीम, सीनियरों की हो सकती है अनदेखी –

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शिव सुंदर दास के अंडर नई सेलेक्शन कमेटी परी तरह नई टी20 टीम की खोज में है। पिछली कुछ सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम का परीक्षण काफी हद तक सही रहा है, ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी एकदम फ्रेश और युवा टी20 के जाने के आसार हैं। माना जा रहा है कि IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर सेलेक्शन कमेटी फोकर करेगी। अगर ऐसा हुआ तो यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा जैसे IPL में कमाल कर चुके खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।

जहां एक तरफ युवा खिलाड़ियों को टी20 में वरीयता दी जाएगी वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से पूरी तरह बाहर रखा जा सकता है। वहीं मोहम्मद शमी और सिराज जैसे अहम गेंदबाजों को आगामी एशिया कप और विश्व कप के मद्देनजर रखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है।

Exit mobile version