Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ind Vs SA सीरीज़ का पांचवा मुकाबला हुआ रद्द !

Ind Vs SA सीरीज़ का पांचवा मुकाबला हुआ रद्द !

बारिश के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का निर्णयक मुकाबला हुआ रद्द.सीरीज़ में बराबरी पर चल रही थी दोनो टीमे. इस मैच से विजेता का होता निर्णय.दुर्भाग्यवश कुछ ओवर के बाद ही  करना पड़ा निरस्त. भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़.

New Delhi : रविवार शाम  भारत और दक्षिण अफ्रीका के  बीच होने वाली Paytm T20 सीरीज़ का पांचवा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम  में खेला जाना था मैच. आखरी मौके पर तेज़ बारिश ने किया मैच का मज़ा किरकिरा. स्टेडियम में आये फ़ेंस हुए निराश. भारत और अफ्रीका दोनों ही 2-2  की बराबरी पर चल रहे थे. सीरीज़ की शुरुआत में लगातार दो मैच जीत कर अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने दिखाया था दबदबा. वही आखिर के लगातार दो मैच जीत कर भारत के बाज़ीगरो ने की थी अच्छी वापसी. कल होने वाला मैच था बेहद महत्वपूर्ण. पांचवे मैच से होता विजेता क निर्णय परंतु बारिश के कारण करना पड़ा रद्द. भारत के कप्तान रिषभ पंत और अफ़्रीकी कप्तान केशव महाराज भी दिखे निराश. दोनों ही कप्तान निर्णायक मैच को जीत कर सीरीज़ को करना चाहते थे आपने नाम, लेकिन ड्रा से ही होना पड़ा संतुष्ट.

कौन बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़?

पिछले कुछ सालो में सुर्खियों से दूर रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपनी कमाल गेंदबाज़ी से किया अफ़्रीकी बल्लेबाजों को हक्का बक्का. भुवनेश्वर की लाजवाब प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ डी सीरीज़ की उपाधि से किया गया सम्मानित. ख़िताब लेने के बाद बातचीत में भुवनेश्वर ने कहा की यह उनके लिए गर्व की बात है, और वह इसी तरह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. भुवनेश्वर कुमार के साथ ही कई अन्य खिलाड़ी जैसे दिनेश कार्थिक, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, आवेश खान, हर्षल पटेल ने भी सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया.

अब भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी के अन्दर आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को खेलेगी  T20 सीरीज. उके बाद भारत से कुछ दिनो पहले रवाना हुई भारतीय टेस्ट टीम,1 जुलाई से भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज खेलते नज़र आयेगी. भारतीय टेस्ट टीम का नेत्रित्व करते दिखेंगे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी आएंगे नज़र.

Exit mobile version