चेन्नई सुपर किंग्स –
CSK फिलहाल नंबर 2 पर है लेकिन अगर उन्हें क्वालिफिकेशन चाहिए तो 20 मई को दिल्ली केपिटल्स को हराना होगा, अगर चेन्नई ये मैच जीत गई तो प्लेऑफ की टिकट पक्की लेकिन अगर हार गई तो बाकी टीमों पर उन्हें निर्भर रहना होगा।
लखनऊ सुपरजाएंट्स –
LSG फिलहाल नंबर 3 पर है, टीम का 1 मैच बचा है जो उन्हें 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्ज के खिलाफ खेलना है। अगर लखनऊ ने ये मैच जीत लिया प्लेऑफ की टिकट पक्की लेकिन अगर हार गए तो फिर इनके क्वालिफाई होने के चांस बेहद कम हो जाएंगे, क्योंकि अगर बात 15 अंकों में क्वालिफिकेशन की आई तो चेन्नई का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर है। नेट रनरेट के मामले में बेहतर होने के कारण 15 अंकों पर चेन्नई ही क्वालिफाई करेगी।
रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर –
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर RCB पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर आ गई है। RCB के लिए अच्छी बात ये है कि उनका एक मैच अभी भी बाकी है जो उन्हें 21 मई को टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस से खेलना है।
21 मई वाला मैच RCB हारे ये जीते उनकी जगह और क्वालिफिकेशन CSK और LSG के मैच के नतीजों पर निर्भर होगी।
समीकरण- 1
अगर RCB,गुजरात से मैच जीत जाती है और CSK और LSG दोनों अपने-अपने मैच हार जाती हैं तो 16 अंकों के साथ नंबर 2 पर RCB की जगह एकदम पक्की हो जाएगी।
समीकरण 2
अगर CSK या LSG कोई एक टीम भी जीत गई और RCB भी जीत गई तो फिर RCB नंबर 3 पर क्वालिफाई करेगी।
समीकरण 3
20 मई को अगर RCB गुजरात टाइटंस से हार जाती है तो फिर 14 अंकों के साथ उसे मुंबई इंडियंस के मैच हारने पर निर्भर करेगा। 21 मई को अगर मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद से मैच जीत गई और RCB अपना मैच नहीं जीत पाई तो मुंबई ही क्वालिफाई करेगी। लेकिन अगर RCB और मुंबई दोनों हार गईं तो भी 14 अंकों के साथ नेट रनरेट के चलते RCB नंबर 4 पर क्वालिफाई कर लेगी।
मुंबई इंडियंस –
पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल MI पांचवे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस को 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनका आखरी लीग मैच खेलना है। मुंबई को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हर हालत में ये मैच जीतना ही होगा। जीत के बाद भी वे 14 पॉइंट्स के साथ उनका क्वालिफाई करना नामुंकिन है।
मुंबई के साथ ये 3 समीकरण बन सकते हैं –
समीकरण- 1
अगर MI, हैदराबाद से मैच जीत जाती है और CSK, LSG और RCB तीनों अपने-अपने मैच हार जाती हैं तो 16 अंकों के साथ नंबर 2 पर MI की जगह एकदम पक्की हो जाएगी।
समीकरण 2
अगर CSK या LSG कोई एक टीम भी जीत गई और RCB हार गई और MI अपना मैच जीत गई तो फिर MI नंबर 3 पर क्वालिफाई करेगी।
समीकरण 3
अगर CSK या LSG कोई एक टीम भी जीत गई और RCB भी जीत गई और MI भी अपना मैच जीत गई तो फिर MI नंबर 4 पर क्वालिफाई करेगी।
समीकरण 4
अगर मुंबई हैदराबाद से हार गई तो भी वो नंबर 4 पर क्वालिफाई कर सकती है बशर्ते राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स से 19 मई को हारी हो।
राजस्थान रॉयल्स –
RR फिलहाल छठे नंबर पर है अगर राजस्थान को क्वालिफाई करना है तो 19 मई को पंजाब किंग्स को हराना ही होगा, अगर राजस्थान PBKS को हरा पाती है तो फिर नंबर 4 पर क्वालिफाई कर सकती है वो भी तब, जब मुंबई और RCB दोनों अपने-अपने आखरी मैच हार जाएं। RR के साथ ये 2 समीकरण बन सकते हैं
- अगर RR अपना मैच हार गई और मुंबई जीत गई तो RR बाहर हो जाएगी क्योंकि फिर मुंबई के पास 16 अंक होंगे।
- अगर RR आखरी मैच जीत गई और मुंबई आखरी मैच हार गई तो दोनों टीमों के पास 14 अंक होंगे जिसमें से RR क्वालिफाय करेगी क्योंकि RR का नेट रनरेट MI से बेहतर है।
इन टीमों के अलावा बाकी की यानी KKR,PBKS,DC और SRH इन सभी के हार या जीत के इनके लिए कोई मायने नहीं हैं ये टीमें सिर्फ ऊपर की टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती हैं जो कि हम आपको बता चुके हैं।