नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मेहमान टीम के लिए काल बनेगा और देश को तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत दिलाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर शार्दुल का खौफ
भारत की मेजबानी में तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेला जाना है. इस महत्वपूर्ण श्रृखंला में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर बड़े मैच विनर बन सकते हैं. दरअसल भारत की पिच पर गेंदबाजी के शुरुआती ओवर में ये कंगारूओं के लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकते हैं और अकेले दम पर टीम इंडिया सीरीज जीता सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सीरीज का शेड्यूल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृखंला की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है. क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. गौरतलब है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृखंला का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
तीसरे मैच में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी
गौरतलब है कि दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. शुरुआत दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. तीसरे मैच में ये सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.