नई दिल्ली। एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला है. इस बड़े मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को एक बड़े हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 15 सितबंर के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है.
इसलिए महत्वपूर्ण था ये मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच में एशिया कप टूर्नामेंट 12वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. ये एक औपचारिक मैच था, जिसका मतलब इस मैच का असर टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पड़ा. हालांकि इसके बावजूद रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया को ये मैच जीतना बहुत ही जरूरी था. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत अपना हर मुकाबला जीतना चाहती है.
टॉस जीतकर रोहित ने चुनी गेंदबाजी
बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 265 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया और भारत को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत को मिला 6 रनों से हार
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए इसके बाद तीसरे नंबर पर वनडे डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा भी 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे भारत ने 49.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई और इस मैच को 6 रनों से गवां दिया.
ईशान किशन का खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि जब टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी, तो सबको ईशान किशन से बहुत उम्मीद थी. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने निराश किया और मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में एशिया कप के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनको टीम के प्लेइंग-11 से बाहर रख सकते हैं.