Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
ट्विटर ने क्रिकेटों के दिग्गजों का भी छीना ब्लू टिक, फैंस हुए परेशान

IPL 2023: ट्विटर ने क्रिकेटों के दिग्गजों का भी छीना ब्लू टिक, फैंस हुए परेशान

आईपीएल 2023 के रोमांच के बीच गुरुवार शाम को उस वक्तब सोशल मीडिया पर हड़कंप सा मच गया, जब एक एक कर दिग्ग2जों के ट्विटर से ब्लूुटिक हटना शुरू हो गए। जिन लोगों को अब से कुछ ही समय पहले ट्विटर ने ब्लूआटिक देकर वैरीफाई किया था, अब वे बिना ब्लूाटिक के हो गए थे। इस बीच जब लोग गुरुवार को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्सफ बनाम केकेआर का मैच देख रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई।

सोशल मीडिया पर फैंस हुए परेशान

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखना शुरू किया कि उनका ब्लू टिक चल गया है, इसके बाद लोगों ने खुद अपना भी चेक किया तो पता चला कि ब्लूुटिक गायब हो चुका है। टीम इंडिया के स्टा र खिलाड़ी इस वक्तन आईपीएल में खेल रहे हैं और उनके भी ब्लू टिक चले गए। चाहे बात एमएस धोनी की बात की जाए फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका ब्लूीटिक अभी तक जारी है।

20 अप्रैल की रात हुआ ब्लू टिक गायब

ट्विटर को पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खरीदा था। ट्विटर ने बुधवार को अपने सत्यापित आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया था,‘ हम कल 20 अप्रैल से सत्यापित चेकमार्क्स (ब्लू टिक) को हटा रहे हैं।’ तेंदुलकर, कोहली और सिंधू के अलावा विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट, दो बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत ज़रीन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश उन कई भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने ट्विटर पर से अपना ब्लू टिक गंवा दिया है।

अगर ट्विटर पर विराट कोहली के फॉलोवर्स की बात करें तो, उन्हें 55.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं सचिन को 38.6 तो एमएस धोनी को 8.5 मिलियन लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

Exit mobile version