Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्या पाकिस्तान एशिया कप होस्ट करने के काबिल नहीं ?

क्या पाकिस्तान एशिया कप होस्ट करने के काबिल नहीं ? क्या पाकिस्तान की जगह UAE करेगा एशिया कप होस्ट ?

एशियन क्रिकेट कॉउन्सिल ने शनिवार को यह कहा की एशिया कप ODI टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला मार्च में लिया जाएगा, हालांकि सूत्रों के अनुसार इसे पाकिस्तान से हटा कर UAE शिफ्ट किया जाएगा। प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया समाचार एजेंसी और अन्य खेल आउटलेट्स ने BCCI के वरिष्ठ अधिकारीयों का हवाला देते हुए बताया की BCCI के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अंतरिम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के बीच शनिवार को बाहरैन में हुई पहली औपचारिक बैठक के बाद एक वैकल्पिक स्थल का फैसला किया जाएगा। एशिया कप पहले पाकिस्तान को अलॉट किया गया था और इस साल सितंबर में निर्धारित किया गया था , लेकिन जय शाह, जोकी  एशियन क्रिकेट काउन्सिल के भी अध्यक्ष हैं, ने पिछले अक्टूबर में घोषणा करदी थी की भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। फिर जय शाह ने ये भी घोषणा करि की एशिया कप को पाकिस्तान से हटा कर एक न्यूट्रल स्थान पर ले जाया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने आपत्ति जताई और 2023 में भारत में खेले जाने वाले ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को ना भेजने की भी धमकी दी। उन्होंने ACC को एक कड़ा पत्र लिखकर इस एकतरफा घोषणा पर जवाब भी माँगा है। अब तक यह समझ में आ रहा है की दुबई, अबू धाबी और शारजाह के साथ संयुक्त UAE में ही यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, लेकिन इस निर्णय को फ़िलहाल रोक दिया गया है।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से आई खबर के अनुसार BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा है की  “ACC के सहयोगी संगठनों की 5 फरवरी को बैठक हुई और काफी रचनात्मक चर्चा हुई पर वेन्यू शिफ्ट को मार्च तक के लिए ताल दिया गया है, लेकिन निश्चिंत रहे की भारत के पाकिस्तान न जाने से टूर्नामेंट को स्थानांतरित करना होगा।  विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमान गिल जैसे खिलाडियों का न खेलने से टूर्नामेंट के स्पोंसर्स बैक आउट कर जाएंगे”।  आपको ये भी बता दें की सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान अभी अभी संभाली  है और अगर वे अपनी पहली बैठक में ही एशिया कप होस्ट करने का अधिकार खो देतें हैं, तो इससे पुरे पाकिस्तान पर काफी ख़राब प्रभाव पड़ेगा। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने इस मुद्दे पर BCCI को जमके लताड़ा है। मियांदाद ने कहा की “पाकिस्तान को जीवित रहने के लिए भारत की ज़रुरत नहीं है और न ही भारत क्रिकेट की दुनिया को नियंत्रित करता है”। उन्होंने यह भी कहा की “अगर भारत क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तोह वह भाड़ में जा सकता है”। उन्होंने ICC से भारत के खिलाफ करवाई करने की भी मांग की है। पकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पिछले 13 में से 12 मैचों में हार का सामना किया है, इसके बावजूद भी मियांदाद का यह कहना है की भारतीय टीम हार के डर से पाकिस्तान का सामना नहीं करना चाहती है।

पिछली बार ये दोनों टीमें 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में आमने सामने आई थीं जब विराट कोहली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे। अब इंतज़ार है इन दोनों टीमों का फिरसे आमने सामने आने का, अब वो किसी भी जगह हो, किसी भी हालात में हो।

Exit mobile version