UP T20 League 2025: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होते ही रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। इस सीज़न के 11वें मैच में गौर गोरखपुर के युवा बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने आखिरी ओवर में मैच का रुख पलट दिया। लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ मैच में गोरखपुर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। अनुभवी कप्तान भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम 22 रनों का आसानी से बचाव कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
महज 5 गेंदों में मैच का पलट दिया रुख
बता दें कि, गोरखपुर टीम के सिद्धार्थ ने महज 5 गेंदों में मैच का रुख पलट दिया। लखनऊ की ओर से आखिरी ओवर फेंकने आए किशन कुमार के खिलाफ सिद्धार्थ ने पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़े। हालांकि, सिद्धार्थ तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर चौका और फिर छक्का लगाकर मैच गोरखपुर की झोली में डाल दिया। इस तरह फाल्कंस टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं सिद्धार्थ
यूपी प्रीमियर लीग में गोरखपुर के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ यादव भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं। सिद्धार्थ यश ढुल की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा थे। यश ढुल की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम साल 2022 में चैंपियन बनी थी। सिद्धार्थ ने इस टीम में भी कमाल का खेल दिखाया था। वहीं, सिद्धार्थ अब यूपी टी20 लीग में धूम मचा रहे हैं।
गोरखपुर के लिए लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो सिद्धार्थ 45 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए। सिद्धार्थ की इस दमदार बल्लेबाजी से गोरखपुर की टीम ने 183 रनों का लक्ष्य 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मैच में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
ये भी पढ़े: Weather update:यूपी में मौसम ने फिर ली करवट होगी झमाझम बारिश, कौन से जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी