UP T20 League 2025: रिंकू सिंह की आतिशी पारी से मेरठ मावेरिक्स की धमाकेदार जीत

यूपी T20 लीग में मेरठ मावेरिक्स ने इकाना स्टेडियम में काशी रुद्र को सात विकेट से हराया। कप्तान रिंकू सिंह की नाबाद 78 रनों की आतिशी पारी और कार्तिक त्यागी के चार विकेट टीम की जीत के हीरो रहे।

UP T20 League

UP T20 League 2025: इकाना स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए यूपी T20 लीग के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने काशी रुद्र को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह, जिन्होंने मात्र 48 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रनों की आतिशी पारी खेली। रिंकू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मेरठ की टीम को 15वें ओवर में ही 136 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस जीत में गेंदबाज कार्तिक त्यागी का भी बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। मेरठ ने इस मुकाबले में हर विभाग में काशी पर दबदबा बनाए रखा और आसान जीत हासिल की।

मैच का सारांश

लक्ष्य का पीछा

मेरठ मावेरिक्स ने 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। कप्तान रिंकू सिंह ने विस्फोटक अंदाज में नाबाद 78 रन बनाए। उनके साथ माधव कौशिक ने 35 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी। रिंकू की पारी के दौरान लगाए गए 6 छक्के और 6 चौके स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मेरठ मावेरिक्स: रिंकू सिंह (कप्तान), स्वास्तिक चिखारा, ज़ीशान अंसारी, माधव कौशिक, यश गर्ग, ऋतुराज शर्मा, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, दिव्यांश जोशी, रजत संसेरवाल, ऋतिक वत्स, विजय कुमार, कार्तिक त्यागी, वैभव चौधरी, आदित्य कुमार सिंह, दिव्यांश राजपूत, फहद अहमद, सचिन सिंह।

काशी रुद्र: करण शर्मा (कप्तान), शिवम मावी, शिवा सिंह, यशोवर्धन सिंह, अर्नव बलियान, सुनील कुमार, अमर चौधरी, शुभम दुबे, अभिषेक गोस्वामी, उपेंद्र यादव, उवैश अहमद, हर्ष पायल, ऋषभ राजपूत, अटल बिहारी राय, दीपांशु यादव, सक्षम राय, सुधांशु सोनकर, भाव्य गोयल।

खास बातें

लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत: आराध्या यादव का अर्धशतक, विप्रज निगम की फिरकी का कमाल,

Exit mobile version