फादर्स डे पर वामिका का तोहफा, पापा विराट के लिए लिखा प्यारा नोट, वायरल हुआ मासूमियत भरा पोस्ट

विराट कोहली की बेटी वामिका ने फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को बेहद खास तरीके से शुभकामना दी है। वामिका का यह स्पेशल नोट अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में साझा किया है।

Virat Kohli Daughter

Virat Kohli Daughter : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी, मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अक्सर अपनी मजबूत बॉन्डिंग और कपल गोल्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हर खास मौके पर अनुष्का अपने पति का पूरा साथ देती नजर आती हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत पल फादर्स डे के दिन सामने आया, जब अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका की ओर से विराट को समर्पित एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया।

वामिका के मासूम शब्दों में पापा के लिए प्यार

15 जून, रविवार को मनाए गए फादर्स डे पर विराट कोहली को उनकी बेटी वामिका ने एक दिल से लिखा हुआ नोट भेंट किया, जिसे अनुष्का ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इस नोट में वामिका ने अपने पापा के लिए जो बातें लिखीं, वो न सिर्फ प्यारी थीं, बल्कि एक गहरे भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाती हैं।

वामिका ने लिखा —
“वो मेरे भाई जैसे लगते हैं। वो बहुत मजेदार हैं और मुझे खूब गुदगुदी करते हैं। मैं उनके साथ मेकअप खेलने का मजा लेती हूं।”

अपने मासूम दिल की बात आगे बढ़ाते हुए वामिका ने लिखा —
“मैं उनसे बहुत सारा प्यार करती हूं, और वो मुझे उतना प्यार करते हैं जितना कोई दोनों हाथ फैलाकर दिखा सके।”

यह भी पढ़ें : इंद्रायणी नदी में बड़ा हादसा, पुल गिरा, 30 लापता, दो शव बरामद…

नोट के अंत में वामिका ने ‘हैप्पी फादर्स डे’ लिखकर अपने पापा को शुभकामनाएं दीं, एक दिल का चित्र बनाया और नीचे अपना नाम बहुत ही प्यार से लिखा — वामिका। विराट और अनुष्का हमेशा अपने बच्चों के साथ बिताए हर पल को खास बनाने में विश्वास रखते हैं। इससे पहले भी विराट कई बार बच्चों की ओर से अनुष्का के लिए खास संदेश साझा कर चुके हैं। वामिका का यह भावनात्मक संदेश इस फादर्स डे को कोहली परिवार के लिए और भी खास और यादगार बना गया।

Exit mobile version