भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat kohli) का शतकों का सूखा समाप्त हो चुका है। जी हां 8 सितंबर को एशिया कप(Asia cup) के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली(Virat kohli) ने मात्र 61 गेंदों 122 रन बनाकर अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। बता दें इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का आखिरी शतक 22 नवंबर, 2019 को आया था, जब उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ 139 रन बनाए थे। भारत ने वह मैच पारी और 46 रन से जीता था।
एशिया कप की शुरूआत से ही विराट कोहली(Virat kohli) फॉर्म में चल रहे थे और 50+ के तो पहले ही वो 2 स्कोर बना चुके थे मगर 8 सितंबर को अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर विराट का कहर ऐसा टूटा कि जिसने देखा, वो देखता ही रह गया।
मैच में पहली पारी में टीम इंडिया ने 212 रन बनाए जिसमें कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ने 62, विराट कोहली(Virat kohli) ने 122, ऋषभ पंत(Rishabh pant) ने 20 और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar yadav) ने 6 रनों की शिरकत की।
यह शतक विराट कोहली(Virat kohli) की फॉर्म वापसी का प्रतीक तो है ही लेकिन आगामी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का पलड़ा भी भारी कर रहा है। इस नाबाद 122 रनों की पारी ने फैंस को वो खुशी दी है जिसकी उन्हें बेसबरी से इंतजार था।
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम श्रीलंका के हाथों हारकर बाहर हो गई थी लेकिन विराट कोहली(Virat kohli) के इस शतक से अब विदाई सुकूनभरी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को विराट कोहली के बल्ले से 35 रनो की शानदार पारी के साथ भारतीय टीम ने अपने एशिया कप(Asia cup) 2022 के अभियान की शुरूआत की थी जो 8 सितंबर को विराट के शतक के साथ ही समाप्त हुआ। भारत इस बार चाहे एशिया कप का टाएटल ना जीत पाया हो लेकिन विराट कोहली के शतक और कप्तान केएल राहुल की 62 रनों की पारी ने फैंस का जाते-जाते ही सही लेकिन सुकून तो अवश्य दिया है।
विराट कोहली ने अपने करियर में 70 शतक तो काफी जल्दी लगा लिए थे मगर 22 नवंबर 2019 क बाद से पूरे 1021 दिनों यानी 2 साल, 9 महीने और 17 दिनों बाद विराट ने अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया।