फैंस को जिस लम्हे का 4 साल से इंतजार था, वो पूरा हुआ आखिरकार माहाकाल का आशीर्वाद विराट पे बरसा और किंग कोहली ने अपना 75वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिया, लेकिन इससे भी खास ये शतक इसलिए था क्योंकि ये विराट का 28वां टेस्ट शतक था जो पूरे 1205 दिन बाद आया। इस शतक के साथ कोहली ने सचिन का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा और मैच ड्रॉ करके भारतीय टीम को WTC फाइनल में भी पहुंचा दिया।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर कमाल कर दिया विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन अपना 28वां टेस्ट शतक और 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। उन्होंने कुल मिलाकर 186 रन बनाए जिसके बदौलत भारत ये टेस्ट ड्रा करने में सफल हुई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट अपने नाम किया जहां उनका सामना एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से होगा ये फाइनल इस साल जून में खेला जाएगा।
कोहली भले 186 रन पर कैच आउट होकर दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी इस एक पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े जी हां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने न सिर्फ शतक के सूखे को खत्म किया बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ते हुए सबसे कम पारियों में 75 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने।
साथ ही बता दें की कोहली ने पिछला टेस्ट शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में जड़ा था जिसको लगभग 4 साल होने को थे पर ये शतक का सूखापन आखिरकार खत्म हुआ लगता है माहाकाल के मंदिर जाना सफल हुआ इस वापसी के लिए किंग कोहली ने ना केवल मैदान में जमकर पसीनें बहाया बल्कि कई धार्मिक यात्राएं भी की जिनमें उज्जैन के महाकाल मंदीर से लेकर उत्तराखंड के नीम करौली बाबा का मंदीर शामिल है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर 2022 में विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित कैंची धाम पहुंचे थे यहां उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज के मंदिर में दर्शन किए साथ ही धाम में विंध्यवासिनी देवी, राधा कृष्ण, वैष्णो देवी और हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद बाबा की आरती में भी हिस्सा लिया था और अभी हाल ही में विराट 4 मार्च को सपरिवार उज्जैन के माहाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी लगता है ऊपर वाले ने विराट पर खूब आशीर्वाद बरसाया है पर इसका ये मतलब नहीं है की हम विराट की मेहनत,लगन और सहनशीलता को नज़रअंदाज़ कर देंगे पिछले कुछ सालों में कोहली के ख़राब फॉर्म के वजह से उनकी काफी आलोचना हुई है इसी बीच उनसे उनकी कप्तानी भी छीन ली गई थी , पर इन सब के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेला। तभी ये कहा जाता है की भगवन के घर में देर है अंधेर नहीं।
जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत का सामना एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से होगा, अब देखना ये होगा की क्या भारत अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएगी या फिर ऑस्ट्रेलिया अपना बदला फ़ाइनल में लेगी इसी के साथ आपको बता दें की IPL सीज़न शुरू होने से पहले विराट का ये अंदाज़ RCB फैंस को बहुत पसंद आरहा है और वे अब बस यही उम्मीद करेंगे की अपने शतक के सूखे के साथ ही RCB के IPL ट्रॉफी का सूखा भी किंग कोहली खत्म कर दें।