विराट कोहली की फॉर्म उनसे लगातार रूठी हुई है, 2019 से उनके बल्ले से शतक नहीं विकला है वहीं अब तो अर्धशतक आने भी बंद हो गए है। उनका फॉर्म कैसे वापस आए इसके बारे में तमाम क्रिकेट पंडित अपनी राय देते रहते हैं मगर वो सारे तामझाम अभी तक नाकान रहे हैं।
लेकिन विराट कोहली शायद इस बार सही पते पर पहुंचे हैं बता दें अभी इंग्लैंड में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का भी हैं, बीती रात दोनों लंदन में माता रानी के भजन कीर्तन संध्या में शामिल हुए। शायद माता रानी का आशिर्वाद ही अब विराट को उनका फॉर्म वापस कर सकता है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म
से जूंझ रहे हैं, पिछले ढाई साल से विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है। उन्होने आखरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। शतक तो दूर की बात है, अब उनका बल्ला 50 बनाना भी भूलता जा रहा है उन्होने पांच महीने से अर्धशत नहीं लगाया है ।
शायद इसका उपाय करने और अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने के लिए कोहली भजन-कीर्तन में शामिल हुए। इस वक्त वे इंग्लैंड दौरे पर है जहां उनकी धर्म पत्नी अरनष्का शर्मा भी उनके साथ हैं।
यह भजन कीर्तन अमेका के मशहूर गायक कृष्णा दास ने आयोजित किया था, कृष्णा दास भक्ति गीतों के लिए मशहूर हैं। कृष्णा दास की पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इसी बात सा लगा सकते हैं कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग ये कीर्तन अटेंड करने पहुंचे थे।
यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है जिसे कृष्णा देस के एक शिष्य हनुमान दास ने पोस्ट किया है। इस तस्वीर में हनुमान, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
हनुमान दास की इसी पोस्ट से खुलासा हुआ है कि कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भजन-कीर्तन के कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम लंदन के यूनियन चापेल (Union Chapel) में हुआ. यह भजन-कीर्तन दो दिनों 14 और 15 जुलाई तक चला था.
बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पांचवा टेस्ट मैच हारने के बाद टीम ने T20 सीरीज जीती और फिलहाल ODI सीरीज में दोनों टीमे 1-1 की बराबरी पर हैं।
काहली के प्रदर्शन की बात करें तो 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेले गए पिछले साल की सीरीज के पांचवे और आखरी टेस्ट मैच की अपनी दोनों पारियों में विराट कोहली मात्र 31 रन बना पाए। इसके बाद पहले T20 मैच में उन्हें आराम दे दिया गया। दूसरे और तीसरे T20 मैच में कोहली टीम में थे लेकिन इन दो मैचों में वे मात्र 12 रन ही बना पाए। इतना ही नहीं दूसरे एक दिवसीय मैच में विराट कोहली के बल्ले से मात्र 16 रन निकले।
सोशल मीडिया पर विराट के भजन कीर्तन में जाने पर लोग भी अजीबो गरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।