2019 से विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेटिंग करियर का शायद सबसे बुरा समय चल रहा हैं, विराट का फॉर्म कुछ इस प्रकार रूठा है जैसे कोई पत्नि अपने पति से रूठकर मायके चली जाती है और फिर वापस आने का नाम ही नहीं लेती। एक तरफ विराट अपने फॉर्म से जूंझ रहे थे वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी विराट का दामन थामें हुए थी और वापसी के भरपूर मौके दे रही थी। लेकिन अब शायद मौकों का स्टॉक खत्म हो गया है। विराट कोहली(Virat Kohli) को टीम से बाहर कर दिया गया है। शायद कपिल देव की बात BCCI द्वारा मान ली गई है और विराट अब भारत की T20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
हाल ही में वेस्ट इंडीज के दौरे पर भारतीय T20 टीम
का ऐलान BCCI ने किया। इस टीम में 18 खिलाड़ियों के नाम हैं मगर विराट को फैंस अपने कोहली का नाम टटोलते रहे मगर नाम नहीं मिला।
कपिल देव ने कहा था कि “फॉर्म खराब है तो आप विराट को निकाल सकते हो, दीपक हुड्डा,श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे युवा बल्लेबाजों को ज्यादा वक्त तक बाहर नहीं रख सकते”
कपिल पाजी की बात अक्षरश: सच साबित हुई क्योंकि WI के खिलाफ इस टीम में दीपक हुड्डा भी हैं श्रेयस अय्यर भा हैं और सूर्यकुमार यादव भी हैं,मगर नहीं हैं तो वो हैं विराट कोहली।
क्या थी वजह –
रिपोर्टस् के मुताबिक BCCI ने विराट को टीम से बाहर नहीं किया बल्कि खुद विराट ने WEST INDIES दौरे से आराम मांगा है जिस कारण उनका नाम WEST INDIES दौरे की ODI और T20 टीम में नहीं है।
इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज के दोनों मैचों में विराट कोहली फ्लॉप रहे उन्होने 2 मैचों में मात्र 12 रन बनाए।
और ये बात सिर्फ इन दो मैचों की नहीं बल्कि उन तमाम मौचों की है जिनमें विराट के खराब फॉर्म की कीमत भारतीय टीम को चुकानी पड़ी। आखिरकार BCCI ने भारतीय T20 टीम से विराट को हटाकर शायद एक युवा खिलाड़ी को मौका देना जरूरी समझा।
WI के खिलाफ भारतीय T20 SQUAD –
BCCI ने WI के खिलाफ भारतीय T20 टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है, इस लिस्ट में
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।
इस टीम में भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है साथ ही रविचंद्रन अश्विन की भी लंबे समय बाद भारतीय T20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने इससे पहले आखरी T20 मुकाबला 19 नवम्बर को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।