विराट कोहली पिछले काफी समय से अपने फॉर्म से जूंझ रहे हैं। 2019 के बाद से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है और अब तो अर्धशतक बनाना भी उनके लिए कठिन कार्य सा लगाता है। हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी विराट पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेले गए पांचवे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में विराट कोहली मात्र 31 रव बना पाए, इसके अलावा T20 के दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 12 ही रन निकले और जब बारी आई एकदिवसीय श्रंखला की, तो विराट कोहली 2 ODI मैचों में मात्र 33 रन ही बना पाए। इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली वेस्ट इंडीज के दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं गए, उन्होने इस दौरे से ब्रेक ले लिया था जिस कारण वे फिलहाल छुट्टी पर हैं।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय छुट्टियों पर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद किंग कोहली 1 महीने के लंबे ब्रेक पर हैं। इस लंबे ब्रेक के लिए वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं।
वेस्ट इंडीज की टीम में नहीं था विराट का नाम –
इंग्लैंड दौरे के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने विराट कोहली को वेस्ट इंडीज में होने वाली ODI और T20 सीरीज से दूर रखा, हालॉकि BCCI ने यह भी बयान जारी किया कि विराट ने खुद इस दौरे से छुट्टी मांगी थी इसलिए इस दौरे की किसी टीम में उनका नाम नहीं है।
छुट्टियों के बाद विराट कोहली ऐशिया कप में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।