इस शतक के साथ विराट कोहली ने IPL के इतिहास में अपने नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। बता दें शिखर धवन और जॉस बटलर के बाद विराट कोहली IPL के इतिहास में सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिसने 2 मैचों में लगातार 2 शतक जड़े हों।
धवन-बटलर के क्लब में शामिल किंग कोहली –
सबसे पहले शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) ने IPL 2020 में दिल्ली केपिटल्स(DELHI CAPITALS) की ओर से खेलते हुए लगातार 2 शतक जड़े थे।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर(JOS BUTTLER) ने IPL 2023 में लगातार 2 शतक जड़कर इस लिस्ट को जॉइन किया।
इन दोनों दिग्गजों के बाद अब IPL के किंग विराट कोहली भी इस खास क्लब में शामिल हो चुके हैं।
बता दें विराट ने IPL 2023 का पहला शतक 19 मई 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ 63 गेंदों मे 100 रन बनाकर जड़ा था, इस शतक के 2 ही दिन बाद विराट ने गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ खेलते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। गुजरात के खिलाफ विराट ने सिर्फ 60 गेंदों में सैकड़ा बनाया।
पहली शतक आने में लगे 1489 दिन और दूसरे में सिर्फ 1 दिन –
जो शतक विराट ने SRH के खिलाफ 19 मई को लगाया था वह IPL में 4 साल 28 दिन यानी कि कुल 1489 दिनों बाद आने वाला शतक था। लेकिन जहां कोहली को IPL में 1 शतक लगाने में 1489 दिन लगे वहीं उसके तुरंत बाद ही लगातार दूसरा शतक लगाने में कोहली ने सिर्फ 1 दिन लिया। वैसे तो 19 से 21 मई तक 2 दिन हो गए लेकिन पहला शतक 19 मई और दूसरा शतक 21 मई के बीच में बस 20 मई का दिन था।
इन 2 लगातार शतकों से पहले आखरी बार उन्होने IPL में शतक 19 अप्रैल 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था। 2019 से पहले 2016 में विराट ने एक ही सीजन में 4 शतक भी जड़े थे।