Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Virat Kohli VS Gautam Gambhir: गलती किसकी थी, विस्तार से जानिए पूरा मामला

Virat Kohli VS Gautam Gambhir: गलती किसकी थी? कौन था लड़ाई की वजह? विस्तार से जानिए पूरा मामला

मैदान पर अक्सर खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं,कई बार तीखी नोंक झोंक भी हो जाती है तो कई बार हिंसक नोकझोंक यानी लात घूंसे भी चल जाते हैं। वैसे तो इस तरह के तमाम मामले हमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार IPL 2023 में हमें एक ऐसा झगड़ा होते हुए दिखा जिसकी कहीं ना कहीं लोगों को उम्मीद तो थी लेकिन बात इस हद तक बढ़ जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा।

मैदान पर अक्सर खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं,कई बार तीखी नोंक झोंक भी हो जाती है तो कई बार हिंसक नोकझोंक यानी लात घूंसे भी चल जाते हैं। वैसे तो इस तरह के तमाम मामले हमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार IPL 2023 में हमें एक ऐसा झगड़ा होते हुए दिखा जिसकी कहीं ना कहीं लोगों को उम्मीद तो थी लेकिन बात इस हद तक बढ़ जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा।

हम बात कर रहे हैं विराट कोहली(Virat Kohli) और गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के बीच हुई लड़ाई की। इस वीडियो में आप जानेंगे कि आखिर लड़ाई की वजह क्या थी, कौन जिम्मेदार था, किसने क्या कहा और किसे क्या सजा मिली। इसके अलावा तमाम तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए हम ये भी जानेंगे कि आखिर इस पूरे मामले में गलती किसकी थी?

वैसे तो ये लड़ाई 1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में IPL के 43वें मैच में RCB और LSG के बीच हुई लेकिन असल मायने में इस लड़ाई का बीज LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर और गेंदबाज आवेश खान(Avesh Khan) ने 10 अप्रैल वाले मैच में पहले ही बो दिया था जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार आमने सामने आईं थीं। तब 2012 रन बनाने के बावजूद भी RCB आखरी गेंद पर इस मैच को हार गई थी और जैसे ही लखनऊ ने मैच जीता माहौल गर्मा गया था, आवेश खान ने हैलमेट को जमीन में दे मारा और काफी अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया इसके बाद बची खुची करस गौतम गंभीर ने पूरी कर दी। गंभीर को जीत की इतनी खुशी थी कि उन्होने मुंह पर उंगली लगाकर मैदान के RCB फैंस को चुप रहने का इशारा कर दिया। सीधे शब्दों में कहें तो उस दिन गंभीर और आवेश की वजह से RCB की काफी छीछालेदर हुई।

एक बार अपमान का घूंट पी चुकी विराट की टीम RCB के पास 1 मई को हिसाब चुकाने का मौका था और LSG को उन्ही के अंदाज में सबक सिखाने का भी पूरा मौका था जिसे RCB कतई नहीं चूकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने भले ही सिर्फ 126 रन बना पाए लेकिन फिर भी तगड़ी टक्कर देते हुए उन्होने 18 रनों से इस मैच को लखनऊ के मुंह से छीन लिया। बस फिर क्या था विराट एंड कंपनी को मौका मिला और विराट ने बखूबी चौका लगाया। जिस तरह लखनऊ की जीत के बाद गौतम गंभीर ने मुंह पर ऊँगली लगाकर पोज दिया था, RCB की जीत के बाद विराट ने भी सेम टू सेम काम किया और LSG वालों को जलाने की कोशिश की।

अब जानते हैं कि 1 मई को क्या क्या हुआ, सूत्रों की मानें तो पहले तो बीच मैच में कोहली ने काइल मेयर्स(Kyle Mayers) को कुछ गाली दी, जिसके बाद मेयर्स ने भी कुछ कहा और थोड़ी-थोड़ी नोक झोंक हुई। इसके बाद मैच खत्म हुआ और सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इतमें में कोहली ने नवीन उल हक(Naveen Ul Haq) से भी कुछ कह दिया जिसके बाद नवीन भड़क गए जिसके बाद उन्हें मेक्सवेल ने समझाया। अब बारी थी प्रेजेंटेशन सेरेमनी की और यहां हुआ असली पंगा। काइल मेयर्स ने विराट से पूछा कि आपने मुझे गाली क्यों दी, कोहली ने जवाब में कुछ कहा, इतने में गौतम गंभीर आ गए और मेयर्स को ले गए। थोड़ी देक तक हालात तना तनी के बने रहे फिर कोहली ने गंभीर से कहा कि आप बीच में क्यों आ रहे हैं? ये सुनकर गौतम बोले की मेरे खिलाड़ी मेरा परिवार हैं और मेरे परिवार को कोई गाली दे तो उसे मैं खुद गाली ही समझूंगा। फिर विराट ने कहा कि तो आप अपने परिवार को संभालिए। बस इतने में फिर से मामला गर्म हो गया और कुछ देर और तूतू-मैंमैं चली।

 

अब पूरा घटनाक्रम जानने के बाद ये जानते हैं कि गलती आखिर किसकी थी?

देखिए पिछले मैच में हुई छीछालेदर से RCB के विराट कोहली पहले ही भरे हुए थे, ऊपर से नवीन उल हक ने आग में घी डाल दिया। लेकिन विराट कोहली इतने महान और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते भी मैदान पर अगर गाली गलौच करेंगे, जूनियर खिलाड़ी से बहस करेंगे तो ये उनके लेवल का काम नहीं है जिससे उन्हें परहेज ही करना चाहिए क्योंकि कहां द ग्रेट विराट कोहली और कहां वो नवीन उल हक जिन्हें इस फाइट से पहल कोई जानता भी नहीं था। लेकिन जिस तरह से पहले वाले मैच में आवेश खान और गौतम गंभीर ने RCB का मजाक सा उड़ाया था उसके बाद इन्हें भी ये समझना चाहिए था कि कोहली कहां चुप रहने वाले हैं और मौका मिलते ही विराट ने हिसाब चुक्ता भी कर दिया।

अब बात गौतम गंभीर की, गंभीर अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते थे, जब वे खेला करते थे लेकिन अब वे एक टीम के मेंटॉर हैं और एक मेंटॉर होने के नाते कम से कम उन्हें तो विवाद में नहीं पड़ना चाहिए था। क्योंकि अगर आपके हेड ही मैदान पर गुंडागर्दी करेंगे तो उस टीम का एक नेट बॉलर भी अपने आप को अतीक अहमद तो समझेगा ही।

कुल मिलाकर पूरी गलती किसी एक की नहीं थी मगर नवीन उल हक को विराट से पंगा नहीं लेना चाहिए था क्योंकि विराट उनसे बहुत ही ज्यादा सीनियर हैं। उसके बाद गंभीर को भी अपनी पलटन पर थोड़ा लगाम लगा कर रखनी चाहिए थी। इसके अलावा अगर गाली वाली बात सच है तो ये विराट की गलती है, उन्हें मैदान पर यूं गली के गुंडे की तरह गाली गलौच नहीं करनी चाहिए थी।

किसे क्या सजा मिली –

BCCI ने इस मामले पर कड़ा रूख अपनाया और खूब जुर्माना लगाया। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर पूरी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया वहीं नवीन उल हक को भी 50% मैच फीस की चपत लगी।

कहानी अभी बाकी है –

मैदान पर तो लड़ाई खत्म हो गई लेकिन फिर शुरू हुआ सोशल मीडिया का युद्ध, लोगों ने पूरे मामले के खूब मजे लिए, हर कोई घर के बुजुर्ग की तरह कोहली और गंभीर को ज्ञान देने लगा, कट्टर फैंस ने तो हद ही कर दी और सभी इसके इंतजार में थे कि अब कोई हलचल फिर होगी। तभी विराट कोहली और नवीन उल हक दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटस लगाया और लोगों को नया मसाला दे दिया।

विराट ने स्टोरी पर पूर्व रोमन समार्ट मार्कस औरिलियस का एक कोट चेप दिया जिसमें लिखा था “हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं है, हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं”नवीन भी स्टोरी लगाने में पीछे नहीं रहे, उन्होनें लिखा “आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा होना चाहिए और ऐसा ही होता है” कुल मिलाकर मैदान पर भी बवाल हुआ और सोशल मीडिया पर भी लेकिन IPL अभी बाकी है मेरे दोस्त, लीग स्टेज में तो RCB और LSG का अब कोई मैच नहीं है लेकिन अगर दोनों टीमों में प्लऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया तो दोनों टीमें फिर से आमने सामने हो सकती हैं और फिर से फैंस को हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा।

 

Exit mobile version