बीच मैदान में भीड़ गए गौतम और विराट , अंपायर को आकर करना पड़ा बीच बचाव , ये ज़ग थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी सोशल मीडिया पर लड़ते दिखे विराट और नवीन जाने क्या है मामला
क्या है मामला
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का मंगलवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लो स्कोरिंग मुक़ाबला देखने को मिला । बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया । आईपीएल 2023 में उस वक्त बड़ी शर्मनाक घटना घटी, जब मैदान पर ही विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच एक गर्मागर्म बहस हो गई।
लखनऊ की बल्लेबाजी के समय जब मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हुई। ओवर खत्म होने के बाद सिराज ने जबरदस्ती नवीन के पहुंचने के बावजूद गेंद स्टंप पर मार दी। वहां से बात बढ़ी, फिर विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। विराट और नवीन के बीच यह कहासुनी मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, उस वक्त भी जब विराट और नवीन का सामना हुआ तो दोनों में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया और वहां से मामला और बढ़ गया। मैच के बाद, क्रोधित गंभीर ने कोहली के साथ आक्रामक रूप से हाथ मिलाया, उसके बाद काइल मेयर विराट कोहली से बात करने के लिए आगे बढ़े लेकिन गंभीर ने उन्हें रोका और उन्हें दूर ले गए।
पहले मैच से चल रहा है विवाद
जब लखनऊ और बैंगलोर का आईपीएल 2023 में आमना सामना हुआ। बैंगलोर को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट के कोच गौतम गंभीर ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। मैदान पर क्राउड इशारे भी किये थे l विराट कोहली को लखनऊ का जश्न याद था। विराट ने भी गौतम की तरह आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था l
साल 2013 में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। जब गौतम गंभीर कोलकाता के कप्तान थे। विराट कोहली बैंगलोर की तरफ से खेलते थे। विराट कोहली का विकेट लिया था बाद में दोनों की बहस हुई थी। बात हाथापाई तक पूँछ गई थी . अंपायर ने आकर बीच बचाप किया था। 2013 में पहला विवाद हुआ था l आज से 10 साल बाद फिर से विवाद देखने को मिला
bcci ने कड़ा कदम उठाते हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 % मैच फीस का फाइन लगाया है । साथ ही नवीन पर भी 50 % का फाइन लगाया है ।
विवाद के बाद विराट और नवीन ने दी पहली प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। और उसमे उन्होंने लिखा है। “Everything we hear is an opinion, not a fact. Everything we see is a perspective, not the truth.” उसके बाद नवीन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की you get what you deserve that’s how it should be and that’s how it goes मैदान ने बाद ये विवाद सोशल मीडिया पर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है l