Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
संजू सैमसन के साथ ये नाइंसाफी क्यों? क्यों ऋषभ को मिलते हैं ज्यादा मौके? आंकड़ो में जानिए पूरी कहानी

संजू सैमसन के साथ ये नाइंसाफी क्यों? क्यों ऋषभ को मिलते हैं ज्यादा मौके? आंकड़ो में जानिए पूरी कहानी

2022 का साल T20 क्रिकेट ले लबालब रहा, भारत ने तमाम टीमों के साथ T20 सीरीज भी खेलीं और एशिया कप के साथ ही T20 विश्व कप में भी हमने खूब मजे लिए। हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर 1-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की है लेकिन इस सीरीज के बाद एक सवाल सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। ये सवाल है कि आखिर संजू के साथ नाइंसाफी कब तक?

हम सभी जानते हैं कि संजू सैमसन(Sanju samson) और ऋषभ पंत(Rishabh Pant) दोनो  ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि दोनों में से बेहतर T20I  बल्लेबाज कौन है।

अगर हम ज्यादा आंकड़ों की गहराई में ना जाएं और ऊपर ऊपर से देखें तो ये लगता है कि ऋषभ पंत शायद संजू से ज्यादा अच्छे T20 खिलाड़ी हैं क्योंकि अबतक टीम ने संजू को केवल 16 T20 मैचों में खिलाया है लेकिन ऋषभ पंत 66 T20 मैच  टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।

ऋषभ पंत टेस्ट और  वनडे क्रिकेट में एक हद तक टीम में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन T20 में मामला बिल्कुल अलग है, टीम और सेलेक्शन कमिटी ने लगातार ऋषभ को मौके दिए हैं लेकिन वे उन्हें भुना नहीं पाए।

अपने अभी तक के टी20 करियर की में 66 मैचों में 22 के औसत और 126.38 के स्ट्राइक रेट के साथ ऋषभ ने केवल 978 रन ही बनाए हैं और टी20 में अधिकतम स्कोर है नाबाद 65 रन

2022 मे टी20 के मामले में ऋषभ पूरी तरह फ्सॉप रहे, वे खराब खेलते रहे और टीम उन्हें लगातार मौका देती रही। 2022 में ऋषभ ने 25 T20 मैच खेले, जिनमें 21.41 के साधारण से औसत के साथ उन्होने मात्र 364 रन बनाए। इतना ही नहीं अगर हम पिछले आठ मैचों में ऋषभ के आंकड़े देखें तो वे भी बेकार ही हैं, पिछले 8 मैचों में उन्होने सिर्फ 104 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं अनुभवी दिनेश कार्तिक के होते हुए भी T20 विश्व कप 2022 में पंक को 2 मैचों में मौका मिला जिनमें से एक तो सेमीफाइनल जैसा अहम मुकाबला था लेकिन पंत की बल्लेबाजी ज्यों की त्यों रही, उन्होने फिर से पूरी टीम और फैंस को निराश किया।

हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से टी20 सीरीज में मात दी है इस सारीज में ऋषभ पंत,ईशान किशन और संजू सैमसन भारत के पास ये तीनों विकेटकीपर बल्लेबाज थे लेकिन टीम ने संजू को किनारे कर दिया और ऋषभ-ईशान से पारी की शुरूआत कराई। हालांकि भारत का ये दांव फेल रहा और ऋषभ-ईशान की ओपनिंग जोड़ी पूरी सीरीज में फ्लॉप रही।

अब हम संजू सैमसन के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं और ये जानते हैं कि आखिर उन्हें ही मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है?

संजू ने अभी तक भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 135.16 के स्ट्राइक रेट और  21.14 के औसत से उन्होने 296 रन बनाए हैं अभी कर तक टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 का रहा है जो ऋषभ से ज्यादा है।

अगर हम ऋषभ और संजू के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो हमें कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता दोनों का स्ट्रइक रेट और औसत में मात्र 19-20 का ही फर्क है लेकिन फिर भी ना जाने क्यों ऋषभ पंत को ही टीम की पहली पसंद बताया जाता है? ना जाने क्यों ऋषभ को ही सबसे ज्यादा मौके दिए जाते हैं।

कई लोगों का मानना ये भी है कि संजू सैमसन को अगर ऋषभ पंत जितने मौके मिलते तो वे ऋषभ से कई गुना अच्छा करते और टीम कई अहम मुकाबले जीत सकती थी।

Exit mobile version