29 जुलाई को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन क्रिकेट के मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने 3 विकेट से मात दी।
इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
खुद हरमनप्रीत ने इस मैच में मात्र 34 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली, उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिफाली वर्मा ने 48 और स्मृति मंदाना ने 24 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर केवल 154 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 ओवर शेष रहते ही 155 रन के लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया।
दो खिलाड़ियों की वजह से जीता ऑस्ट्रेलिया –
154 रनों का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद मुश्किल जान पड़ रहा था क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती 5 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम की नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आईं ऐशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। इन दोनों ने क्रमश: 52 और 37 रन बनाए और अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते ही शानदार जीत के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरूआत कराई।
कहां हुई टीम इंडिया से चूक –
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 154 बनाए लेकिन शुरूआती 5 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को जल्दी से आउट कर भारतीय टीम ने मैच में बढत बना ली थी लेकिन फिर ऐशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बना दिया था। बाद में भारतीय गेदबाज मेघना सिंह ने ग्रेस हैसिस को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी जरूर कराई लेकिन फिर ऐलेंका किंग ने ऐशले गार्डनर का बखूबी साथ देते हुए 18 रनों की नीबाद पारी खाली।
31 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया –
रोमांच से भरे इस मैच में हार के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अच्छा आगाज नहीं था लेकिन 31 जुलाई को पाकिस्तान से होने वाले मैच पर सभी की नजरे जरूर होंगी।