Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
WTC FINAL: OUT नहीं थे शुभमन गिल, अंपायर की गलती से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, Rohit Sharma को आया गुस्सा

WTC FINAL: OUT नहीं थे शुभमन गिल, अंपायर की गलती से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, Rohit Sharma को आया गुस्सा

 

7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC Final) के फाइनल मैच में शुरू से ही ऑस्ट्रेलियन टीम काफी मजबूत रही। दोनों टीमों के अच्छे और बुरे प्रदर्शन तो एक तरफ लेकिन मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन में अंपायर की एक लगती की खूब आलोचना हुई। दरअसल अपनी दूसरी पारी में 270 रन बनाने बाद 8 विकेट पर ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारीयों के बाद भारत को लक्ष्य मिला 444 रनों का यानी कि चौथे दिन के 2 सेशन और पांचवा दिन मिलाकर भारतीय टीम को जीतने के लिए 444 रन बनाने होंगे। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बना पाए थे।

दूसरी पारी का आगाज भी कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और शुभमन गिल(Shubman Gill) की जोड़ी ने किया। इस बार भारत ने रनों की गति बनाए रखने के लिए तेज शुरूआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों अच्छी गेंदों को छोड़ रहे थे और जहां भी मौका मिल रहा था बड़ा शॉट खेलने में कोई परहेज नहीं कर रहे थे।

दोनों ने 7 ओवर तक 41 रन बना लिए थे। पारी का 8वां ओवर लेकर आए स्कॉट बॉलेंड(Scott Boland), पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) बीट हुए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए गली पर फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन के पास चली गई। विकेट का मौका था, ग्रीन ने कैच भी लिया लेकिन ये कैच साफ कैच नहीं था। अंपायर ने ज्यादा सोचा नहीं और सीधे ऊंगली खड़ी करते हुए शुभमन को आउट करार दे दिया, इतना ही नहीं जब थर्ड अंपायर ने इसे रिव्यू किया तब भी इसे आउट ही दिया गया।

इसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर भड़ग गए और अंपायरों को खूब ट्रोल करने लगे। दरअसल जब बाद में थर्ड अंपायर द्वारा इस कैच को रिव्यू करके स्लो मोशन में देखा गया तब पता चला कि कैच बिल्कुल साफ नहीं था बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे कैमरून ग्रीनने जमीन से गेंद को उठाया हो लेकिन शायद अंपायर को कुछ ज्यादा ही जल्दी थी, इस असमंजस भरी कैच पर भी अंपायन ने आव देखा ना ताव सीधा आउट देकर शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया। ये गलती तो अंपायर की थी लेकिन इसका खामियाजा भुगतना पड़ा टीम इंडिया को।

WTC FINAL  जैसे बड़े मैच में अंपायर को इतनी बड़ी गलती के लिए विरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) सहित कई दिग्गजों ने ट्रोल किया। विरेंद्र सहवाग ने इक तस्वीर ट्वीट की जिसमें एक आदमी की आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई होती है, सहवाग ने इस तस्वीर के साथ लिखा ” शुभमन गिल का वो फैसला करते हुए थर्ड अंपायर. अनिर्णायक सबूत। जब संदेह हो, तो यह नॉट आउट है”

कामेंट्री बॉक्स मे बैठे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ये कैच शुभमन गिल की जगह स्टीव स्मिथ का होता तो अंपायर इसे नॉट आउट ही देता।

Exit mobile version