स्पोर्टी लुक वाली ईवी बाइक मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार खूबियां

EV BIKE LAUNCH: अगर आपक ईवी बाइक के साथ स्पोर्ट्स लुक में बाइक की खरीदी करना चाहते है, तो आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी बाइक की जानकारी लेकर के आएं है, जो स्पोर्ट्स लुक में मार्केट में पेश की गई है।

Odysse EV BIKE

Odysse कंपनी ने शानदार स्पोर्टी लुक में अपनी बाइक को भारतीय मार्केट में उतारा है इसे आप सभी Evoqis Electric Bike के नाम से जान सकते है। कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्टी लुक में पेश किया है। अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली ईवी बाइक की तलाश कर रहें है, तो कंपनी की ये बाइक बेस्ट ऑप्शन कहला सकती है। आइए जानते है, बाइक की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

Evoqis Electric Bike

Evoqis Electric Bike की कीमत

बता दें कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1,71,250 रूपये शुरूआती कीमत के अंदर मार्केट में लॉन्च किया है। ग्राहक 5 कलर ऑप्शन (Fire Red, Lime Green, Magna Silver, Candy Blue) के साथ इस शानदार बाइक की खरीदी कर सकते है। 5 घंटे में बाइक फुल चार्ज होने में सक्षम है।

Evoqis Electric Bike स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version