Tina Dutta के चरित्र पर कमेंट करना Sreejita De को पड़ा भारी, zeeshan khan समेत इन लोगों ने जाहिर की नाराजगी

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 16 (Bigg Boss-16) इन दिनों अपने पीक पर चल रहा है। कलर्स टीवी (Colors TV) पर ब्रॉडकास्ट होने वाला ये शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। सीजन 16 के हालिया एपिसोड्स में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

दरअसल शो के हालिया एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे (Sreejita De) ने टीना दत्ता (Tina Dutta) की निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ ऐसा कहा जो काफी आपत्तिजनक था। उन्होंने कहा कि टीना दत्ता को लड़कों का ध्यान खींचना आता है। उन्होंने हमेशा दूसरों का घर तोड़ने की कोशिश की है, इसलिए उनका खुद का घर कभी नहीं बसा।

राष्ट्रीय टेलीविजन पर श्रीजिता डे के मुंह से टीना दत्ता के लिए ऐसी बात सुनने के बाद सोशल मीडिया पर श्रीजिता को लेकर काफी नाराजगी है। इस सब को लेकर टीना दत्ता के दोस्त और अभिनेता जीशान खान (zeeshan khan) ने भी श्रीजिता डे के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। जीशान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रीजिता के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, मैं टीना को जानता हूं और वह निश्चित रूप से जैसा श्रीजिता ने कहा वैसी तो बिल्कुल भी नहीं है। नेशनल टेलीविजन पर इस तरह के झूठ और एक महिला के चरित्र के बारे में ऐसा सुनकर दुख होता है। एक महिला द्वारा दूसरी महिला के प्रति बोली जाने वाली इस तरह की भाषा से सच में नफरत होती है।’

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी टीना के फैंस श्रीजिता को ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें, टीना दत्ता और श्रीजिता डे Colors TV के पॉपुलर सीरियल उतरन (uttaran) में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आ चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि श्रीजिता के इस बयान का टीना की तरफ से कैसा रिएक्शन आता है। ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा।

Exit mobile version