ट्विटर में बदलाव के लिए एलन मस्क के सारथी बने श्रीराम कृष्णन, जानिए कौन है श्रीराम कृष्णन

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव करने की तयारी कर रहे हैं। इन बदलाव को साकार करने के लिए एक पुरी टीम अलॉट हुई है। इस टीम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजिस्ट श्रीराम कृष्णन एलन मस्क के सारथी के रूप में नज़र आ रहे हैं। श्रीराम कृष्णन नें अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट किया की वह ट्विटर के मामले में एलन मस्क कि मदद कर रहे हैं और जो लोग उस टीम में हैं वो काफी अच्छे लोग हैं।

कई कंपनियों के बोर्ड मेम्बर रहे चुके हैं

श्रीराम कृष्‍णन सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजिस्‍ट और इंजिनियर हैं जिन्होंने Twitter, Meta और Microsoft  जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया है। कई कंपनियों के बोर्ड मेम्बर रहे चुके हैं श्रीराम और अर्ली स्‍टार्ट-अप्‍स में भी इनवेस्‍टर हैं। इस चीज़ से पता चलता है कि वो नई सोच को आगे आने का पूरा मौका देते हैं।

श्रीराम कृष्णन का निजी जीवन

अगर बात की जाए उनके निजी जीवन की तो,2002 में पढ़ाई के दौरान श्रीराम की मुलाकात आरती राममूर्ति से हुई था। दोनों ऑनलाइन मिले थे और उस रिश्ते को शादी में बदल दिया था।

Exit mobile version