भारतीय सिनेमा के गोल्डन बॉय हैं एसएस राजमौली Shekhar Kapur

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने हाल ही में एस एस राजमौली (SS Rajamouli) से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात के दौरान शेखर कपूर ने एस एस राजमौली से कई नई चीजें सिनेमा के बारे में जानने के साथ-साथ इस जगत के बारे में गहराई के साथ चर्चा की।

जिसकी जानकारी खुद खुद शेखर कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी।

शेखर कपूर ने एसएस राजमौली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा के गोल्डन बॉय से मिलकर बहुत खुशी हुई। राजमौली के साथ सिनेमा के बारे में बातें की, आर्ट, डायरेक्शन के साथ-साथ टेक्नोलॉजी पर भी चर्चा हुई। गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आपको और आपकी फैमिली को दिल से धन्यवाद। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम और जानकारियां साझा करेंगे।”

शेखर कपूर के इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है जल्द ही शेखर कपूर और एस एस राजमौली किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसपर कोई टिप्पणी की है।

बता दें कि शेखर कपूर को कई सफल फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। उनका पूरा नाम शेखर कुलभूषण कपूर (Shekhar Kulbhushan Kapur) है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हे एक सफल निर्माता के तौर पर भी जाना जाता है। आनंद साहनी परिवार में जन्में कपूर को राष्ट्रीय फिल्म सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

उनकी कुछ यादगार फिल्में, मिस्टर इंडिया (1987) बैंडिट क्वीन (1994) मासूम (1983) और पानी (2020) जैसी कई फिल्में हैं, जिनके लिए उन्हें सिनेमा जगत में जाना जाता है।

Exit mobile version