‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसका पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को एक ताकतवर किरदार ‘कुंभा’ के रूप में पेश किया गया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पृथ्वीराज का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, “मिलिए कुंभा से।” पोस्टर में पृथ्वीराज का अंदाज़ बेहद दमदार दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली की यह नई फिल्म एक ग्लोब-ट्रैवलिंग एडवेंचर पर आधारित होगी, जिसमें एक्शन, इतिहास और भारतीय मिथक का मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म भारत के साथ-साथ कई विदेशी लोकेशनों पर शूट की जा रही है।
फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभा रहे हैं। तीनों कलाकार पहली बार एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, जो दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण बन गया है।
एस.एस. राजामौली हमेशा अपनी फिल्मों में बड़े पैमाने पर कहानी और शानदार विजुअल दिखाते हैं। इस बार भी उनका प्रोजेक्ट पहले से कहीं ज्यादा भव्य बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज़ होते ही #Kumbha और #SSRajamouliNext जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
फैंस का कहना है कि राजामौली की यह नई फिल्म शायद ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। फिलहाल फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पहले लुक ने ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है।









