Pawan Singh Rally: पवन सिंह की रैली में पंडाल गिरा, बड़ा हादसा टला

बिहार के मोतिहारी में पवन सिंह की चुनावी रैली के दौरान भारी भीड़ के कारण पंडाल टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रैली में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही और पवन सिंह ने एनडीए को जिताने की अपील की।

Pawan Singh Rally:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के अंतिम दौर में भोजपुरी फिल्म स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की रैली के दौरान पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पकड़ीदयाल में बड़ा हादसा टल गया। पवन सिंह के समर्थन में भारी भीड़ जुटी थी, जिनमें महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। जैसे ही पवन सिंह मंच पर पहुंचे और भाषण शुरू किया, वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ पंडाल और उसके आसपास की छतों पर चढ़ गई।

अचानक, भीड़ के अधिक दबाव की वजह से पंडाल धराशायी हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सब सुरक्षित रहे। घटना के बाद भी पवन सिंह ने साहस के साथ सभा को संबोधित किया और लोगों से एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की। रैली में महिलाओं के जोश और पवन सिंह के प्रति लोगों की दीवानगी साफ झलक रही थी।

 

पवन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि जनता का प्यार ही उनकी ताकत है और एनडीए सरकार को एक बार फिर बिहार में लाने का आग्रह किया। सभा के दौरान एक महिला अपने बेटे के साथ पवन सिंह और उनकी मां की तस्वीर लेकर मंच पर पहुंचीं, जिसे पवन सिंह ने सम्मानित भी किया। पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

Exit mobile version