माफिया अतीक अहमद जिसकी मौत एनकांउटर के दौरान हो गइ थी। अतीक ने अपने नाम पर कई अवैध निर्माण करवा रखे थे जो वास्तव में गरीब लोगों से जमीन लेकर किए गए थे। उन निर्माणों में प्रयागराज में आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं। अब जब अतीक को मुठभेड़ में मार गिराया गया है तो उसके फ्लैट सरकार के कब्जे में आने वाले हैं और बाद में इसे कम दरों पर जरूरतमंदों को दिया जाएगा। फ्लैट की शुरुआती कीमत 6 लाख थी, जिसके लिए कई आवेदकों में होड़ थी। हालांकि, अब यह उन गरीब व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनके पास जमीन नहीं है। लागत को घटाकर प्रति अपार्टमेंट 3.5 लाख रुपये कर दिया जाएगा।
सरकार की पहल
योगी सरकार की देख रेख में प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में अतीक द्वारा कब्जे गए ज़मीन पर गरीबो के लिए फ्लैट बन कर तैयार हो रहें हैं। बता दे की यह फ्लैट 1731 र्वग लबीं जमीन पर बनाया जाएगा। जल्द ही यह फ्लैट बन कर तैयार हो जाएगा और फिर इसे लॉटरी की माध्यम से गरीबों को दी जाएगी। यह फ्लैट 4 मज़िला होगा जिसमे र्पाकिंग एरीया, काम्युनीटी हॉल और सोलर लाइट भी लगी होगी।यह बीलडिंग ग्रिन र्पोजेक्ट के अतंरगत आएगी।बता दे की इस फ्लैट के लिए अब तक 6 हजार लोगों ने आवेदन भर दिया हैं। केवल 76 लोग की लॉटरी की माध्यम से इस फ्लैट को पा सकेगें।