हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के गुनहगारों पर सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि हिंसा में शामिल आरोपियों को सीसीटीवि फुटेज के जरिए खोज- खोजकर निकाला जा रहा है। इस मामले में अब तक 224 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहींं आज रात राजस्थान से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 4 को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। इस पूरे हिंसा के तार राजस्थाम से भी जुड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि नूंह में दंगे की आउससोर्सिंग हुई थी।
इस दौरान पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो नूंह हिंसा की 10 दिन पहले से ही योजना तैयार कर ली गई थी। आईए जानते हैं कि आरोपियों ने क्या-क्या खुलासे किए हैँ।
- नूंह में हुई हिंसा सुनियोजित थी- सूत्र
- नूंह में हिंसा से 10 दिन पहले योजना बनी- सूत्र
- शोभायात्रा पर चौतरफा हमले की योजना थी- सूत्र
- जुनैद, नासिर की हत्या का बदला लेने की योजना थी- सूत्र
- हिंसा की अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी थी- सूत्र
- बोतलों में पेट्रोल भरकर लाने की योजना थी- सूत्र
- कुछ लोगों को पत्थर जुटाने की जिम्मेदारी मिली थी- सूत्र
नूंह दंगो का पाकिस्तानी कनेक्शन
बता दें कि इस बीच नूंह दंगो का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। हरियाणा पुलिस की जांच में पाकिस्तानी यू-ट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में पता चला है। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा था और इसी से भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए। मुश्ताक ने अपनी लोकेशन अलवर बताई जबकि हकीकत में वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीशान ने पाकिस्तान एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क के जरिए ये वीडियो अपलोड किए। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है।जीशान ने मोनू मानेसर को मारने और नूंह में दंगों के लिए उकसाया। जिस दिन हिंसा जारी थी, उस दिन वह आगजनी-तोड़फोड़ के फुटेज भी जारी कर रहा था। पुलिस को शक है कि जीशान का नूंह में मजबूत नेटवर्क है। पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
पुलिस कर रही सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच
वहीं कहा जा रहा है कि पुलिस कई ऐसे सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रही है, जो हाल ही में बनाए गए हैं। इनसे लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए हैं। इनमें से एक अहसान मेवाती का प्रोफाइल वायरल है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह जीशान का प्रोफाइल है। वो खुद को अलवर का बताता है। 31 जुलाई को जब नूंह में हिंसा भड़की हुई थी, तब उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।सूत्रों के मुताबिक, जीशान ने अहसान मेवाती के नाम से जो भड़काऊ वीडियो अपलोड किए, उसके अलावा वो जो जानकारियां दे रहा था…उससे जाहिर होता है कि हरियाणा में उसका स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है। वीडियो पोस्ट होने के 48 घंटे के भीतर उन्हें 1 लाख 45 हजार लाइक्स मिले। उसके यू-ट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट किए गए हैं और 80 हजार फॉलोअर्स हैं।