इटावा: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद इटावा जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है और जनपद इटावा में पैरामिलिट्री फोर्स का आगमन भी हो चुका है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां बनाई है जो शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में भी गश्त कर रही हैं और पैरामिलिट्री फोर्स का गश्त करने का उद्देश्य केवल भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने का है।
आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद इटावा जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर आ चुका है इसी के चलते चुनाव आयोग द्वारा जनपद इटावा में पैरामिलिट्री फोर्स की भेज दी गई है जिसका क्रियान्वयन का दायित्व इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बखूबी निभा रहे है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है इटावा में 20 फरवरी को मतदान होना है जिसके लिए हमको तीन कंपनियां मिली हैं तीनों कंपनियों को इटावा जनपद की तीनों विधानसभाओं में तैनात कर दिया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स की तीनों कंपनियां गांव क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं जिससे किसी को भी भय ना हो और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सकें।