हैदराबाद। बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है, जो रूकने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कोई ना कोई उनके नुकीले दातों का शिकार होता है। इस बार कुत्तों का शिकार चार साल का मासूम बना है। ताजा मामला हैदराबाद से है जहां कुत्तों के एक झुंड ने चार साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उनका पिता दौड़कर पहुंचे और उसे मासूम को कुत्तों से छुड़ाया। इसके बाद बच्चे को जख्मी हालत में अस्पताल जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत का भयानक मंजर
बता दें कि निजामाबाद के रहने वाले गंगाधर हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। गंगाधर जिस बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। वहीं पर कुत्तों ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया। इस भयानक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा कहीं जा रहा है, तभी आकर उसपर एक एक कर हमला कर देते हैं।
कुत्तों के हमले के बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद कुत्ते बच्चे को नोचना और घसीटना दिखाई देते हैं। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पिता गंगाधर दौड़कर उसके पास जाता है। इसके बाद बच्चे को खून से लथपथ हालात में अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो जाती है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
15 दिनों में कुत्तों के काटने के 477 मुकदमें
वहीं गुजरात के सूरत में भी आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। दरअसल सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इलाके में बीते 15 दिनों में कुत्तों के काटने के 477 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। तीन साल के बच्चे से लेकर वृद्ध तक कुत्ते का शिकार बने हैं।