Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अब्दुल्ला आजम का यूपी पुलिस गंभीर बयान, कहा- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मार सकते हैं गोली

अब्दुल्ला आजम का यूपी पुलिस गंभीर बयान, कहा- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मार सकते हैं गोली

Abdullah Azam Khan: आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी के सांसद अब्दुल्ला आजम ने योगी सरकार को घेरते हुए यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं उन पर उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है. अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें डर है कि तैनात पुलिसकर्मी उन्हें कभी भी गोली मार सकते हैं. 

अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या मेरे साथ जो लोग रहते हैं वह करते हैं. मेरे साथ जो सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं वो मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं कि मैं कहा हूं और किससे मिल रहा हूं. अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इन सुरक्षाकर्मियों पर मैं बिल्कुल भरोसा नहीं कर पा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि ये कब मुझे गोली मार दें. मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए।

सीतापुर जेल में बंद थे अब्दुल्ला

वहीं, अब्दुल्ला के दो नामांकन को लेकर चल रही चर्चा पर इंकार करते हुए कहा, हर साजिश के लिए हम तैयार हैं सेफ्टी प्रीकॉशन ले रहे हैं. बता दें, अब्दुल्ला को स्वार टांडा से विधानसभा टिकट मिला है. वहीं उनके पिता आजम खान को रामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. जेल से बाहर आने के बाद अब्दुल्ला लगातार बीजेपी पर निशाना साधते देखे गए हैं. बताते चले, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उसे पेश करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद वो सीतापुर जेल में बंद थे। 

10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में चुनाव

उत्तर प्रदेश में 10 फरवपी से 7 मार्च तक सात चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. रामपुर जिले में दूसरे चरण में 5 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

Exit mobile version